भीषण शीतलहर के बीच सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल,गरीबों के खिले चेहरे

शाहजहांपुर। जनपद में बढ़ती कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने विधानसभा पुवायां क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम महमदपुर सैजनिया में जे.एस. फिलिंग स्टेशन पर विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता कर क्षेत्र के सैकड़ों असहाय, वृद्ध और जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस भीषण ठंड में कोई भी गरीब खुले आसमान के नीचे बिना साधन के न रहे, यह हमारी प्राथमिकता है। सरकार और प्रशासन हर संभव मदद कर रहे हैं, लेकिन एक सजग प्रतिनिधि होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि मैं सीधे अपने क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में खड़ा रहूँ। ठंड के इस मौसम में गरीब और वंचित वर्गों की मदद करना हम सभी का दायित्व है। जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची राजनीति और जनसेवा है।? उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्य निरंतर जारी रहेंगे। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी और उन्होंने मा0 सांसद जी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जोधवीर सिंह, विचित्र सिंह, सतनाम सिंह, सतकार सिंह, मनमोहन सिंह, बलवीर सिंह, ओमप्रकाश राठौर जी, जगजीत सिंह, साहब सिंह, सुरेश चंद्र मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।