चंदौली- नौगढ, मुखबिर की सूचना पर मजगाई तिराहे पर चेकिंग मे पिकअप वाहन पर पकड़ी गई 1000 लीटर अवैध शराब

नौगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब अभियान के तहत सीओ नक्सल जगत राम कनौजिया के निर्देशन मे रात 12:00 बजे मजगाई मधुपुर मार्ग की तिराहे पर अवैध शराब बरामद किया गया !मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी की मधुपुर के रास्ते से शराब बनाने वाली स्प्रिट पिकअप वाहन से लाई जा रही है ! थाना प्रभारी स्वामी प्रसाद अपने हमराहियो के साथ रात में मजगाई तिराहे पर चेकिंग करने लगे तो रात में एक सफेद पिकअप वाहन आती हुई दिखाई पड़ा! छापेमारी में 900 लीटर शराब बनाने का लिक्विड जिसकी कीमत लगभग ₹1200000 रुपए , जिससे शराब बनाई जाती है !बरामद किया गया साथ में तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष स्वामीनाथ प्रसाद अपने हमराहियो के साथ मजगाई गांव के तिराहे पर इंतजार करने लगे तो रात में पिकअप वाहन तेजी से आ रहा था पिकअप वाहन में छापेमारी किया मजगाई गांव निवासी रत्नदीप जायसवाल उम्र 35 वर्ष ,संदीप जायसवाल उम्र 30 वर्ष, एवं लालबरत कोल उम्र 50 वर्ष को शराब बनाने वाली लिक्विड के साथ गिरफ्तार कर लिया गया जिसे पिकअप वाहन में लादकर नौगढ़ थाने में लाया गया। एडिशनल एसपी विरेंद्र सिंह ने बताया कि मजगांइ गांव का रहने वाला रत्नदीप जायसवाल अवैध रूप से शराब बनाने एवं तस्करी के आरोप में में मड़िहान थाने में कई बार जेल भी जा चुका है एडिशनल एसपी ने बताया कि मड़िहान थाने से अभी आवश्यक सूचना प्राप्त की जा रही है। अभियुक्त रत्नदीप जायसवाल ने बताया कि शराब बनाने के बाद सोनभद्र एवं बिहार में लाइसेंसी शराब की दुकानों पर सप्लाई करता था। बरामद किए गए स्प्रिट में चार ड्रम स्प्रिट 220 लीटर के एवं6 ड्रम स्प्रिट 50 लीटर बरामद कर आबकारी विभाग चंदौली को सौंप दिया। पिकअप संख्या UP 64 AT 4214के साथ तीनोंअभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 50 / 19 धारा 7 /62 का अधिनियम एवं 272 /307 एवं एमबी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष स्वामीनाथ प्रसाद ,आबकारी निरीक्षक ओंकार नाथ सिंह ,आबकारी निरीक्षक ज्ञान प्रताप सिंह, उप निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक आबकारी कमलेश्वर पांडे ,हेड कांस्टेबल विजय बहादुर, कांस्टेबल विनोद कुमार यादव, कांस्टेबल उमाकांत ,कांस्टेबल मनीष चौहान, कांस्टेबल उत्पल चौधरी शामिल रहे।