कुचामन सिटी_कुचामन कुमावत समाज की 13 वर्षीय बालिका कर रही है सहारनीय कार्य चारों तरफ हो रही है प्रशंसा

कुचामन सिटी।
शहर में कुमावत समाज की एक बालिका कर रही है सहारनीय कार्य है जिसकी चारों तरफ प्रशंसाहो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
भावता रोड स्थित भाटो का बास कुचामन सिटी की नौवीं कक्षा की छात्रा तेरह साल की बालिका रितु कुमावत पुत्री मालचंद पिपलोदा लॉक डाउन के दो महीनों बाद से शिक्षक की भांति शिक्षण दे रही है ।
अपने से छोटे पंद्रह से बीस बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रही है।
इस पुनीत कार्य में परिवार वाले बच्ची का पूरा सहयोग कर रहे हैं। बालिका के पिता मालचंद कुमावत ब्लैकबोर्ड सेनेटाइजर चौक इत्यादि जरूरी सामग्री मुहैया करवा रहे हैं। बच्चो को घर पर निशुल्क शिक्षा देने की शुरुआत शुरुआत अपने परिवार के 4बच्चो से की थी लेकिन आज कॉलोनी के बहुत बच्चे पढ़ रहे है। जब 2महीनों के लंबे अवकाश के बाद बच्चे आये तब सब भूल चुके थे लेकिन अब सब काफी कुछ सिख चुके हों ऋतु इंग्लिश, गणित, जनरल नॉलेज की शिक्षा दे रही है।