कुचामन सिटी_हिंदू युवा वाहिनी ने युवा पत्रकार के जन्म दिवस दिवस पर किया स्वागत समारोह

कुचामन सिटी।

शहर में आज हिंदू युवा वाहिनी द्वारा युवा पत्रकार विजय पारीक का जन्म दिवस मनाया गया।

शहर की तक्षशिला लाइब्रेरी में आज युवा पत्रकार को साफा एवं माला पहनाकर जन्म दिवस की बधाइयां एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष मदन लाल कुल्डिया दलेलपुरा,जिला महामंत्री महावीर सिंह चांपावत डेगाना ,समाजसेवी सुरेंद्र सिंह दीपपुरा,नगर महामंत्री बसंत शर्मा हिराणी ,बादल सिंह इंडाली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।