हाईवे हिंसा में बाहरी ताकतों का हाथ, दक्षिणी राजस्थान हुआ अशांत : भगोरा

: कांग्रेस की पत्रकार वार्ता

डूंगरपुर। पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा ने कहा कि शिक्षक भर्ती 2018 में रिक्त रहे पदों पर जनजाति अभ्यर्थियों की भर्ती की मांग को लेकर हाईवे पर हुए उपद्रव, आगजनी एवं लूटपाट की घटनाओं से दक्षिणी राजस्थान का जनजाति बहुल डूंगरपुर जिला अशांत हुआ। हिंसा में बाहरी ताकतों का भी हाथ रहा।
भगोरा ने यह बात गुरूवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। भगोरा ने कहा कि जनजाति क्षेत्र में 36 कौम की शांतिभंग करने का काम बीटीपी एवं समानता मंच ने किया है। भाजपा राज में इन ताकतों को भरपुर शह मिली। भाजपा ने शांतिभंग करने का काम किया है। भगोरा ने 24 सितम्बर को हाईवे पर घटित हुई घटना को दुखद घटना बताते हुए कहा कि जो कृत्य हुआ है उसकी कांग्रेस कड़े शब्दों मेंं निंदा करती है। इस घटनाक्रम से क्षेत्र के भाईचारे को नुकसान पहुंचा है वहीं असामाजिक तत्वों एवं बाहर से आने वाले शरारती तत्वों का इसमें अहम रोल रहा है। भाजपा का प्रतिनिधि मण्डल हाल ही यहां आया तथा कांग्रेस पर नाकामी का आरोप लगाया जो सरासर गलत है। यह सम्पूर्ण घटनाक्रम साजिश के तहत हुआ है। भगोरा ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस के दल ने गुरूवार को नुकसान का जायजा लिया है। जिन लोगों को नुकसान पहुंचा है उन्हें मुख्यमंत्री से वार्ता कर मुआवजा प्रदान करने को कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अनावश्यक रूप से लोगों की धरपकड़ कर रही है। निर्दोष लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाना चाहिए। भगोरा ने कहा कि इस पूरे मामले में सरकार एवं प्रशासन का कोई दोष नहीं है। प्रशासन एवं शासन चुक कर जाता तो बडा हादसा घटित होता। उन्होंने भडकाऊ भाषण देने वाले, प्रदर्शन कर लूटपाट एवं आगजनी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की।
डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि इस सम्पूर्ण घटनाक्रम एवं अशांति के लिए बीटीपी जिम्मेदार है। भुवाली हाईवे पर जाम, लूटपाट एवं आगजनी का तांडव जो मचा उससे डूंगरपुर शर्मसार हुआ है। गत दो वर्षो से बीटीपी ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए बाहरी ताकतों को यहां बुलाया। छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश तथा दौसा से बाहरी ताकते यहां पहुंंची तथा यहा अराजकता पैदा करने का कार्य किया है। इन सभी को बेनकाब करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग बाहर के है। विधायक घोघरा ने कहा कि बीटीपी ने उनकी छवि को बदनाम करने का पूरा प्रयास किया। लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं हो पाई। बीटीपी का चेहरा अब पूरी तरह से आमजन के सामने उजागर हो गया है। क्षेत्र में अशांति के लिए बीटीपी पूरी तरह से जिम्मेदार है। सरकार एवं प्रशासन को चाहिए की वह ऐसे लोगों को नेस्तनाबूद कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाए।सभी वक्ताओं ने प्रशासन को कहा कि इस हिंसा के दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जावे लेकिन किसी भी निर्दोष व्यक्ति को परेशान नही किया जावे।इस अवसर पर पूर्व विधायक पुंजीलाल परमार, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रियकांत पण्ड्या,वरिष्ठ नेता असरार अहमद,वल्ल्भ राम पाटीदार, रतनलाल पाटीदार,नारायण पण्डया निवर्तमान प्रधान लक्ष्मण कोटेड,ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णराज सिंह, भरत नागदा,सुखदेव यादव,गौरव यादव,मनोज लबाना,कन्हैयालाल पण्ड्या,जब्बार हुसैन आदि मौजूद थे।