उन्नति सेवा संस्थान में बुधवार को लगेगा स्वरोजगार शिविर


जरूरतमंद महिलाओ को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करेगा संस्थान

महिलाओ की आत्मनिर्भर बनाने हेतु एक प्रयास

डूंगरपुर - शहर में महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उन्नति सेवा संस्थान द्वारा जरूरतमंद महिलाओ को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से निशुल्क स्वरोजगारशिविर लगाएगी । शनिवार को उन्नति सेवा संस्थान की मासिक बैठक संस्थान में आयोजित की गई जिसमें संस्थान द्वारा जरूरतमंद महिलाओ को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से एक स्वरोजगार शिविर लगाने का निर्णय किया गया । 23 सितम्बर बुधवार को शास्त्री कॉलोनी संस्थान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। संस्थान की अध्यक्ष नीलम श्रीमाल ने बताया हमारी संस्थान द्वारा अभी तक 600 महिलाओ को सिलाई प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया गया है साथ ही हमारे केंद्र पर वर्तमान में सिलाई प्रशिक्षण के साथ महिला गृह उद्योग का भी संचालन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न स्वाद के पापड़ बनाना,पापड़ी,मसाला उद्योग,पत्तल दोने,मसाला पेकिंग,मास्क बनाना,मोमबत्ती बनाना,सिलाई मे पेटीकोट बनाना,रुमाल और अन्य कार्य सहित कई कार्य किये जा रहे है साथ ही इस शिविर में महिलाओ को स्वालम्बी और आत्मनिर्भर बनाने हेतु शिविर में प्रेरित कर स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। अध्यक्ष श्रीमाल ने बताया कि आज के इस युग में महिलाए भी किसी से कम नहीं है और आत्मनिर्भर बनकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है,आज महिलाए चांद पर जा रही है सही मायने में आज महिलाए पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है,महिलाओ को सशक्त बनाना और महिलाओ को स्वरोजगार से जोडने हेतु निवर्तमान सभापति श्री के.के.गुप्ता जी की प्रेरणा से आज हमारे केंद्र पर 150 से अधिक महिलाए स्वरोजगार से जुड़ी हुई है और आत्मनिर्भर बन कर कार्य कर रही है। बैठक में संस्था कि सचिव मोनिका पहाड़,कोषाध्यक्ष वीणा सोमपुरा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हंसा श्रीमाल,नसरीन खांडवाला,प्रीति श्रीमाल,सीमा वैष्णव लीला मनात,कृतिका दीक्षित,सुनीता भगोरा, प्रेमलता वैष्णव,दीपिका डामोर,केसर अहारी,शीतल गमेती,गायत्री नाई,बादल,रिद्दी,पूजा नाई और दया कुंवर मौजूद रही।