अब किसानों के पेट पर भी लात मार रही है मोदी सरकार- भगोरा


:कृषि विधेयक बिल पर पूर्व सांसद की तीखी प्रतिक्रिया

डुंगरपुुुर। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मानसून सत्र के दौरान कृषि विधेयक बिल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि मोदी सरकार का यह क़दम किसानों व खेती को तहस-नहस करने वाला बताया।
उन्होंने कहा कि सुधारो के नाम पर लाएं गए इस कानून के जरिए पूंजीपति ओर कम्पनियां किसानों का दोहन करेंगी यही नही राज्यो में किसानों का मंडी बाज़ार खत्म हो जाएगा।
पूर्व सांसद भगोरा ने कहा कि कृषि राज्य का विषय है ओर इस मसले पर कानून बनानेका अधिकार राज्यो को है जबकि केंद्र की मोदी सरकार का यह कदम संघीय व्यवस्था के विरुद्ध है।
उन्होंने कहा कि यह एक काला कानून और किसानों के पेट पर लात मारने वाला कानून है इससे किसानों को बहुत नुक्सान होगा जो हमारे अन्नदाता है उनके लिए इस प्रकार के कानून बना उन्हें परेशान करने का देशभर के किसान विरोध करेंगे जिसमे विपक्ष पूरा एकजुट है इस काले कानून को वापस लेना होगा।