चंदौली एसपी की बड़ी कार्यवाही, बालू लदे वाहनों से वसूली करते थे चकिया कोतवाली के दरोगा जी,एसपी को लगी शिकायत तो कर दिया निलंबित 

चंदौली एसपी की बड़ी कार्यवाही, बालू लदे वाहनों से वसूली करते थे चकिया कोतवाली के दरोगा जी,एसपी को लगी शिकायत तो कर दिया निलंबित

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- कोतवाली क्षेत्र में बालू वाली गाड़ियों से वसूली का खेल काफी दिनों से जारी है पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर चकिया कोतवाली के उप निरीक्षकजनार्दन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया आपको बता दें वसूली करने वालों में सिपाहियों की मनमानी नहीं रुक रही थी ऐसे काम में संलिप्त तीन पुलिसकर्मियों पर पुलिस अधीक्षक ने निलंबन कार्रवाई की है आपको बता दें अलीनगर जफरपुरवा चौकी में तैनात अखिलेश व संतोष को भी निलंबित कर दिया गया है


आपको बता दें पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, आए दिन वसूली की शिकायत आ रही है तथा वीडियो भी वायरल होती रही है लेकिन इन सिपाहियों व कुछ दरोगा की वजह से वसुली चरम सीमा पर बढ़ती देखी जा रही है,आपको बता दें पुलिस अधीक्षक केद्वारा बालू के ट्रकों से वसूली करने वाले इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए कहा गया है कि किसी भी थाने का सिपाही की शिकायत मिली तो उसका निलंबन तय है।