जय जोहार के नाम पर बी टी पी, भाजपा व कांग्रेस आदिवासी क्षैत्र का माहौल ख़राब कर रहे हैं- एका मंच


डूंगरपुर। आदिवासी जनाधिकार एकामंच - जिला कमेटी डूँगरपुर ने प्रेस नोट जारी करके बताया कि जय जोहार,जय सियाराम,जय गुरु महाराज सहित सभी सम्बोधन लोगों की अपनी अपनी आस्था,विश्वास के अनुसार बोले जाते हैं। जिस पर किसी को ऐतराज करने की जरूरत नहीं है और न ही किसी पर रोक लगाने,न ही किसी पर थोपने की जरूरत है। किसी भी आस्था केन्द्र पर जबरदस्ती ध्वजा,नेजा न चढ़ाया जाये न ही उतारा जाये।आदिवासी जनाधिकार एका मंच ने बताया कि आने वाले पंचायती राज चुनावों को देखते हुए तीनो पार्टियां बी टी पी,भाजपा व कांग्रेस अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए न सिर्फ आदिवासियों व ग़ैर आदिवासियों के बीच बल्कि आदिवासियों के बीच में भी आपसी सौहार्द बिगाड़ रहे हैं। कोरोना महामारी के बीच जनता संकट में फंसी हुई है उसकी किसी को परवाह नहीं है।आज महंगाई ,बेरोजगारी,निजीकरण,संवेधानिक आरक्षण ओर स्वास्थ्य जैसे जनता से जुड़े हुये मुद्दों पर कोई पार्टी बात नही कर रही है।आदिवासी जनाधिकार एका मंच जिला कमेटी डूँगरपुर आमजन से अपील करती है कि वो किसी के भी बहकावे में न आए आपसी भाईचारा बनाए रखे।