मनुष्य का चहुमुखि विकास समाज मे रह कर ही संभव है - गुप्ता

अग्रवाल समाज ने निवर्तमान सभापति का किया अभिनंदन

समाजजन ने कहा गुप्ता ने अग्रसेन समाज का नाम रोशन किया

डूंगरपुर - देश में स्वच्छता की मिसाल बन गए स्वच्छ राजस्थान के ब्रांड एंबेसडर और निवर्तमान सभापति के.के.गुप्ता ने अपने पांच साल में वो कार्य किए है जिससे आज देश के अग्रवाल समाज का नाम रोशन हुआ आज ऐसे समाज के अग्र बंधु जिस पर समाज के हर व्यक्ति को गर्व है ये बात रविवार को अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल ने निवर्तमान सभापति के.के.गुप्ता का सम्मान करते हुए कही। रविवार को डूंगरपुर अग्रवाल के समस्त समाजजन ने निवर्तमान सभापति के.के.गुप्ता के निवास स्थान पर पहुंचकर शाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल ने कहा कि हमारे समाज के प्रदेश पश्चिमी अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष ने डूंगरपुर निकाय के सभापति रहते हुए पूरे देश में डूंगरपुर का नाम रोशन किया है आज उनकी कार्यशैली से प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित समस्त निकाय के अधिकारी प्रभावित है,इन्होंने पांच साल में स्वच्छता,विकास,पर्यटन,जल संचय और वृक्षारोपण सहित कई ऐतिहासिक कार्यों से डूंगरपुर को देश में पहचान दिलाई है ऐसे समाज के अग्र बंधु का सम्मान करते हुए हम सभी गर्व महसूस कर रहे है। मित्तल ने कहा कि के.के.गुप्ता ने प्रदेश के पश्चिमी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रहते हुए समाज को संगठित करने का भी कार्य किया है। वहीं इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि किसी भी कार्य को करने से पहले समाज की आव्यशकता होती है और मेरे इस कार्य में सबसे पहले समाज ने मेरा हर वक्त साथ दिया जिसका में समाज के प्रति जीवन भर ऋणी रहूंगा। समाज के बिना आदमी अधूरा है बिना समाज के आदमी का परिवार और उसका कद नहीं बढ़ सकता है मेरे जीवन में समाज का हर वक्त आदर रहेगा और में समाज के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। गुप्ता ने कहा कि पांच साल में शहरवासियों के भरपूर सहयोग से आज हम पूरे देश में स्वच्छ नगरी के नाम से जाने जाते है,में शहरवासियों का भी आजीवन ऋणी रहूंगा और शहर के विकास लिए हमेशा अग्रणी रहूंगा। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष ओम मित्तल,मदन मित्तल,घनश्याम गुप्ता, दिलीप अग्रवाल, अर्जुन गुप्ता,सतीश अग्रवाल,श्रीकृष्ण गोयनका,रूपेश मित्तल,दीपक अग्रवाल,विनायक अग्रवाल,सुरेश अग्रवाल,पुरषोत्तम मित्तल,मनीष अग्रवाल,लोकेश अग्रवाल,लवी बंसल,पिंटू अग्रवाल,अंकित अग्रवाल,सुनील अग्रवाल,मुकेश गुप्ता सहित समाजनन मौजूद रहे