कुचामन सिटी_कांग्रेसियों द्वारा पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी श्रद्धांजलि दी

कुचामन सिटी।


आज दिनांक 4-9-2020 को स्थानीय कांग्रेसियों द्वारा पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सार्वजनिक कनोई पार्क में नगर कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उपस्थित सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी प्रोफेसर सुरेश खींची व मास्टर भंवर अली खान में स्वर्गीय मुखर्जी को एक प्रखर वक्ता बताया वपार्टी हित से सदा हटकर देश हित को प्राथमिकता देना ही स्वर्गीय मुखर्जी का सबसे बड़ा लक्ष्य था। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मुखर्जी के अचानक ऐसे ही चले जाना कांग्रेस ही नहीं अपितु पूरे भारत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।उन्होंने कहा कि सच्चे कांग्रेसियों के लिए उनके वास्ते सबसे सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि उनके बताए मार्ग पर व उनके द्वारा किए गए योगदान को आत्मसात करने का संकल्प ले। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अंत में अपने नेता की सच्ची श्रद्धांजलि के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर उनको पुष्पांजलि अर्पित की ।इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुतेंद्र सारस्वत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शेरखान, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रोफेसर सुरेश खींची, राजेंद्र सारस्वत ,भंवर अली खान ,श्यामलाल बागड़ा, दुर्गा राम चौधरी, वरिष्ठ पार्षद हेमराज चावला, पार्षद व सरपंच प्रतिनिधि किशन सांमरिया, नगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दशरथ सिंह बेगसर, पूर्व पार्षद जवाना राम मोहनपुरिया ,बाबूलाल सारवान, ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष इमदाद खान, इकबाल लीलगर ,महेश जोशी मोहनलाल मेघवाल ,महेंद्र राम, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि ईश्वर राम साऊ, दीनदयाल कुमावत ,युवा व तेजस्वी नेता गजेंद्र कासोटिया, इमरान लीलगर ,जावेद कुकड़ा, सतनारायण दीक्षित ,सला राम चौधरी सुनील शेखराजका पवन डालूका दिनेश टेपण आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने अपने प्रिय नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित करके अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी।