कुचामन सिटी_माता पिता की मृत्यु के बाद भी उठाया 71 माह तक राशन अब होगी वसूली

कुचामन सिटी।

सोनू पारीक की रिपोर्ट


मातापिता की मृत्यु के बाद भी करीब 71 महीने तक राशन उठाने एक मामला प्रकाश में आया है।
कुचामन उपखंड अधिकारी बीएल जाट ने इस पर ऐक्शन लेते हुए अब वसूली के निर्देश दे दिए हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार उपखण्ड क्षेत्र कुचामन के मेडी का बास वार्ड नम्बर 19 के मोहल्लेवासियो द्वारा परिवाद प्रस्तुत कर एसडीएम को अवगत कराया कि चुन्नीलाल पुत्र माधुराम के पिताजी का निधन माह दिसम्बर 2014 एवं माता का निधन मई 2014 में हो चुका परन्तु चुन्नीलाल द्वारा माता पिता का निधन होने के पश्चात भी राशन कार्ड से नाम नहीं हटवाया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेहूं लगातार प्राप्त कर रहे थे। प्राप्त शिकायत की जांच प्रर्वतन निरीक्षक से करवाई गई।


जांच में शिकायत सही पाई गई तथा चुन्नीलाल द्वारा मातापिता के निधन के बाद 675 किग्रा गेहूं उठाया गया। अब गलत तरीके से उठाये गये गेहूं के विरूध भारतीय खाद्य निगम की ईकोनोमिकल एवं विभागीय खर्चो के आधार पर राशि 27 प्रतिकिलो की दर से 18225 रूपये वसूल करने के लिए नोटिस जारी किया गया। निर्धारित समयावधि में उक्त राशि जमा नहीं करवाने पर पुलिसथाने में मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा।