जुबा पर जैकारे चारों तरफ लहराती ध्‍वजा के बीच डीजे की धुन पर बाबा के भजनों पर झूमते गाते श्रद्धालु

कुचामन सिटी/ चितावा

जुबा पर जैकारे चारों तरफ लहराती ध्?वजा के बीच डीजे की धुन पर बाबा के भजनों पर झूमते गाते श्रद्धालु ऐसा नजारा देखने को मिला ग्राम पंचायत दीपपुरा में स्थित सुजानपुरा के खाकी बाबा के मंदिर मे कोई पेट पलायन तो कोई पैदल चलकर बाबा के दरबार में धोक लगा रहा है जन-जन की आस्था के आराध्य देव खाकी बाबा के मंदिर में आस्था की बहार है बाबा की झलक पाने को हर कोई बेताब नजर आ रहा है समाजसेवी परसाराम बुगालिया ने बताया कि दीपपुरा ग्राम पंचायत के सुजानपुरा गांव में स्थित जन-जन के आराध्य देव खाकी बाबा का मंदिर है जिसमें मंगलवार को दोपहर बाद श्रद्धालु डीजे की धुन पर बजरहे बाबा के भजनों पर नाचते गाते बाबा के द्वार पहुंचे उन्होंने बताया कि कई श्रद्धालु पैदल तो कई पेट के बल पर चलकर मंदिर पहुंचे रमेश कड़वा पेट के बल चलकर दर्शन किए बाबा के दर्शन कर धोक लगाई मनौती के नारियल बांधे और मत्था टेककर बाबा की भभूति लगाई श्रद्धालु घूणे की भभूति घर पर भी लेकर जाते हैं समाजसेवी परसाराम बुगालिया का कहना है कि गांव वालों और आसपास के क्षेत्रवासियों की खाखी बाबा के प्रति आस्था इतनी गहरी एवं लगाव है की भक्त बारिश में भी पेट के बल पर बाबा के जयकारों के साथ दर्शनों के लिए चलते रहे
इस मौके पर सरपंच अर्जुनराम कड़वा शिवपाल कड़वा , डिलर भंवरलाल , छिगनाराम , पुर्व सरपंच घासीगूर्जर , औकार गूर्जर , मुलाराम कड़वा , श्रवणराम , चेनाराम जड़ावटा , गोविन्?द कड़वा , बलुराम , शुभाष पौसक , सहीत कई श्रद्धालु मौजूद रहे ।