कुचामन के युवक को लेडी डॉन अनुराधा द्वारा धमकाकर पैसे मांगने का मामला प्रकाश में आया

कुचामन सिटी।

लेडी डॉन अनुराधा द्वारा लोगो को धमकाकर पैसे लेने का मामला फिर से प्रकाश में आया है। इस संबंध में कुचामनसिटी निवासी सुनील पुत्र जगदीश प्रसाद ब्राह्मण ने पुलिसथाना कुचामनसिटी में रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि 25 अगस्त को दोपहर में दो लड़के मास्क लगाकर उसके घर आए तथा फोन पर लेडी डॉन अनुराधा से बात करवाई। अनुराधा ने सुनील को कहा कि जो हिसाब किताब पहले किया करते थे वैसा अब मेरे साथ करो। इसके बाद दोनों लड़कों ने सुनील को धमकाते हुए कहा कि जैसा अनुराधा ने कहा कि वैसा करो अन्यथा जान से हाथ धो बैठोगे।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनकड़ के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता, वृताधिकारी मोटाराम के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी रामवीर जाखड़ के नेतृत्व में गजेन्द्रसिंह, पर्वतसिंह, कांस्टेबल राजूराम, हेमाराम व हंसराज की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी बहादुरसिंह पुत्र गंगासिंह राजपूत निवासी डाबड़ा को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही है।