चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता  चंदौली जनपद के इस कोतवाली पुलिस ने  मुठभेड़ के दौरान टॉप टेन अपराधी को किया गिरफ्तार,दूसरा हुआ फरार, घायल बदमाश को कराया गया भर्ती

चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता

चंदौली जनपद के इस कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान टॉप टेन अपराधी को किया गिरफ्तार,दूसरा हुआ फरार, घायल बदमाश को कराया गया भर्ती

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- में पुलिस ने वाराणसी के टॉप-10 अपराधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. इस बदमाश पर वाराणसी के विभिन्न थानों में 24 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं. घायल बदमाश वाराणसी के बहुचर्चित सन्नी सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है.

चंदौली:उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए योगी सरकार ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान वारणसी के टॉप टेन अपराधी अशोक यादव को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान गोली अशोक के हाथ में लगी है. आरोपी को घायल अवस्था में महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर वारणसी के विभिन्न थानों में 24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और यह बहुचर्चित सनी गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है.