चन्दौली में अपराधियों की खुली चुनौती , दवा व्यापारी को मारी गोली 

चंदौली। डीडीयू नगर मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात अपराधियों ने फिर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे डाली। जानकारी के अनुसार जीटी रोड स्थित पॉपुलर मेडिकल स्टोर पर अज्ञात बदमाश पहुंचे और दुकान संचालक रोहित पाल उर्फ रोमी (45 वर्ष) को नजदीक से गोली मार दी। वारदात इतनी तेज थी कि लोग कुछ समझ पाते इससे पहले हमलावर नगर की गलियों ओर भागते हुए मौके से फरार हो गए।

गोली लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत अस्पताल भिजवाया जहां उसके हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है पुलिस ने घटना स्थल की बारीकी से जांच की आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमलावरों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं।

लगातार बढ़ती आपराधिक वारदातों को लेकर जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। हाल के दिनों में क्षेत्र में दुष्कर्म , हत्या ,मारपीट और गोलीकांड जैसी घटनाओं ने आम नागरिकों में दहशत बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग और व्यस्त बाजार में इस तरह की वारदात पुलिस गश्त और निगरानी की पोल खोल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे !

वहीं मामले ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फिर बहस छेड़ दी है कि आखिर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हो रहे हैं।