आजाद पारा का युवक निकला कोरोना पाजेटीव

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर नगर के आजाद पारा में कोरोना पाजेटीव युवक मिलने से पूरे आजाद पारा पड़रिया रोड में हड़कंप मच गया बताया जाता है कि युवक तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र के कंपाउंडर के संपर्क में था जो पूर्व में कोरोना पाजेटीव था आज जब युवक अपना टेस्ट कराने गया तो पॉजिटिव निकला अब उसी वक्त हिस्ट्री निकाली जा रही है कि किस किस व्यक्ति से मिला है और कौन-कौन उसके संपर्क में रहा है उनके संपर्क में रहने वालों को चाहिए कि वह भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपना टेस्ट करा लें