जिला अस्पताल के चिकित्सकों एवं नर्सेजकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दी डाॅ. मोदी को दी श्रद्वाजंलि

डूंगरपुर। हरिदेव जोशी सामान्य चिकित्सालय के डाॅक्टरों एवं नर्सेजकर्मियों ने गुरूवार को दो मिनट का मौन रखकर डाॅ. मोदी को श्रद्वाजंलि अर्पित की गई। इस दौरान कार्यवाहक प्रिंसिपल डाॅ. जडेजा,पीएमओ कांतिलाल मेघवाल,डाॅ. पिंटू अहारी, निलेश गोठी, नर्सेज एसोसिएशन अध्यक्ष बाबूलाल कटारा, मेल नर्स पुष्पेेंद्रसिंह सहित कई नर्सेज कर्मी एवं चिकित्सक कर्मिक मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएमओ डाॅ. कांतिलाल मेघवाल ने कहा की डाॅ. सूरेश मोदी ने अपने जीवन का लंबा समय डूंगरपुर जिलेवासियों के सेवा करने में बिता दिया। एमबीबीएस एवं एमबी करने के बाद अपनी सेवाएं डूंगरपुर अस्पताल में देते रहे। इस दौरान जितने भी चिकित्सकर्मी एवं नर्सेजकर्मीयों हर संभव मदद भी करते रहे। अपने जीवन काल में अधिक समय पूराने शहर के सामान्य चिकित्सालय में शहरवासियों की सेवा करते हुए बिताया। इस दौरान जिलेवासियों के लिए हर समय सेवा के तत्पर्य रहते है। डाॅ. मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में डूंगरपुर की जनता के लिए दिए योगदान हमेशा हम चिकित्सक कर्मीयों एवं जिले की जनता के लिए हमेशा स्मरणीय रहेगा। नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष बंशीलाल कटारा ने कहा कि डाॅ. मोदी अगर रात तीन बजे भी आ रहे होते थे तो अस्पताल पहंुच कर वार्डों और आईसीयू में जाकर मरीजों को देखा करते थे। इस दौरान जब तक मरीज और परिजन संतोष नहीं होते थे तब तक अस्पताल से बाहर नहीं जाते थे। इनकी ऐसी ही सेवाएं के चलते जिलेवासी में लोकप्रिय थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम डाॅ. सूरेश मोदी की तस्वार पर चिकित्साकर्मी एवं नर्सेजकर्मीयों ने पुष्प अर्पित एवं दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्वांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सामान्य चिकित्सालय के चिकित्सक कर्मी एवं नर्सेज भी मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन मेलनर्स पुष्पेंद्रसिंह ने किया।