शराब विक्रेताओं की दो अलग अलग जगहों से की गई 28 लाख रुपयों की चोरी का खुलासा, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , लाखो रुपयों की दोनो जगहों से चोरी करना  कबूला


डूंगरपुर बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में बीते जून माह में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर शराब की दुकान से 12 लाख और जुलाई माह में कोतवाली थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया से शराब ठेकेदारों के ऑफिस से बड़े शातिराना अंदाज में मध्य रात्रि को 16 लाख रुपयों नगद की चोरी का खुलासा बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने एक मीडिया कॉन्फ्रेंस के जरिये कोतवाली थाने में किया। शराब विक्रेताओं के दुकानों से लाखांे रुपयों की हुई। इस चोरी का खुलासा करते हुए जय यादव ने बताया कि कई दिनों की मशक्कत और तकनीकी का सहारा लेकर लाखों रुपयों की चोरी को अंजाम देने वाले मुल्जिमो को पुलिस ने पकड़ कर खुलासा किया । पकड़े गए तीनों शातिर अपराधियों में से इस गैंग का सरगना लाला है। जो बिछीवाड़ा थाना इलाके के धामोद गांव का निवासी है। जो गुजरात के हिम्मतनगर में हिस्ट्रीशीटर है इसके खिलाफ वहां कई चोरी और नकबजनी के मामले दर्ज है। पिछले 6 साल से बड़ी नकबजनी और चोरियों की वारदात को अंजाम देता आ रहा है। लेकिन पहली बार इस वारदात के जरिये पुलिस की पकड़ में आया है। दूसरा गुजरात के शामलाजी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और तीसरा आरोपी डूंगरपुर बिछीवाड़ा थाना इलाके के चुण्डावाड़ा का रहने वाला है।मीडिया कर्मियों द्वारा पुलिस अधीक्षक यादव से चोरी की इस वारदात को चोरों ने किस तरह से अंजाम दिया, क्या चोरी हुए रुपयों की बरामदगी हुई पूछा गया तब उन्होंने चोरी होने की सम्भावना जताते हुए बताया कि पूछताछ के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा । चोरी किये गए रुपयों की बरामदगी होने को लेकर फिलहाल पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर ने इनकार किया।