होसलो और जूनून से लिख दी शहर के तरक्की की इबारते -सभापति

नगरपरिषद की दो बड़ी सौगात शहरवासियों को भेट,शॉपिंग मॉल और नागेंद्र काम्प्लेक्स होटल का लोकार्पण

सभापति के.के.गुप्ता ने दो बड़ी सौगात का किया लोकर्पण

डूंगरपुर - नगरपरिषद डूंगरपुर के सभापति के.के.गुप्ता ने सोमवार को शहर की दो बड़ी सौगात का लोकर्पण कर सौगाते शहरवासियों को भेट की। सोमवार को नगरपरिषद द्वारा निर्मित नागेंद्र कॉम्प्लेक्स के उप्पर बनी होटल और नया अस्पताल के सामने अत्याधुनिक शॉपिंग मॉल का लोकार्पण किया गया। कार्य्रकम में नगरपरिषद के सभापति के.के.गुप्ता,उपसभापति फखरुद्दीन बोहरा,आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित सहित नगरपरिषद के पार्षदों के पार्षद मौजूद रहे। कार्य्रकम में सभापति के.के.गुप्ता कहा की डूंगरपुर निकाय ने पांच साल में जो कार्य किये है वो मजबूत और गुणवत्ता युक्त किये है,परिषद के ये मजबूत कार्य प्रदेश में उदहारण बने है,हमने जो कार्य हाथ में लिए उसे पूरा किया और शहरवासियों को सुपर्द किया। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को परिषद द्वारा पांच साल में जो बड़ी सौगाते दी है वह हर शहरवासी का सपना थी,हमने शहर के हर व्यक्ति के सपनो को पूर्ण करने का प्रयास किया है,हमने परिषद के बजट से बड़े शहरों जैसी सुविधाएं एक छोटे से शहर में दी है। आज डूंगरपुर निकाय ने शहर को दो बड़ी सौगात दी है जिसमे एक होटल जो हमने शहर में आने वाले व्यक्ति को उचित दाम पर ठहरने के बनायीं है,यह वही काम्प्लेक्स है जो जर्जर स्थति में था,हमने उसके जिर्णोद्वार का बीड़ा उठाया और आज ये शहर के सबसे पोर्श क्षेत्र में अपने चमक के साथ खड़ा है वही डूंगरपुर शहर की सबसे बड़ी जरूरत शॉपिंग मॉल जो आज शहरवासियों को सुपर्द कर दी है,जिसमे 38 दुकाने है जिसमे 19 निचे और 19 उप्पर है,एक अत्याधुनिक मॉल जो केवल बड़े शहरों में ही देखने को मिलते थे वह आज हमारे शहर में है। हमारे द्वारा मॉल की दुकानों को स्थानीय निवासियों को व्यपार बढ़ाने हेतु दे रहे है जिससे शहर का व्यापार भी बढे। सभापति ने सभी शहरवासियों से अपील करते हुए कहा की डूंगरपुर निकाय ने अपने पांच साल में विकास की गंगा बहाई है अब इसको सँभालने की जिम्मेदारी सभी शहरवासी की है। इस अवसर पर पार्षद नगीनलाल जैन,बेचरलाल भोई,अशोक सिंह,नीता चौबीसा,महिपाल जोहियाला,विजेंद्र साद,स्वच्छता दूत पंकज नवकार,गोपाल मराठा,प्रवीण श्रीमाल सहित नगरपरिषद के अधिकारी मौजूद रहे। कार्य्रकम का संचालन परिषद के स्वच्छता दूत चिराग व्यास ने किया।