कुचामन शहर का एक ऐसा युवक जो हर स्वतंत्रता दिवस पर 1500 से 2000 तिरंगे निजी खर्च पर लाकर शहर में वितरण करता है

कुचामन सिटी।

शहर का एक ऐसा युवक जो निरंतर पिछले 3 सालों से हर स्वतंत्रा दिवस पर अपने निजी खर्च पर हजारों तिरंगे लाकर वितरण करता है।

कुचामन शहर के मुख्य बस स्टैंड से स्टेशन रोड जाते हुए सत्संग भवन के पास गुरु कृपा बेकरी के ऑनर अजीत कुमावत निरंतर पिछले 3 साल से यह कार्य कर रहे हैं।
आज हमारे संवाददाता ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि स्वतंत्रा दिवस पर हर साल अपने निजी खर्च पर 1500 से 2000 तिरंगे लाकर मुख्य सड़क से गुजरने वाले वाहन दुपहिया, चौपाया, वाहनों पर रोक कर अपने साथियों द्वारा हर वाहन पर तिरंगे लगाता है उनका यह देश प्रति जज्बा देखकर हर कोई उन्हें धन्यवाद देता है।

इस नेक कार्य में उनके मित्र
महेन्द्र कुमावत,प्रवीण आचार्य
दोलत बारिया ,युवराज कूमावत,
रोहित कूमावत आदि मित्रगण वाहनों पर तिरंगा लगाने में मदद करते हैं।