आज़ादी के मायनो को अपने जहन में भी उतारे- भगोरा

:पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने जिला कांग्रेस कमेटी भवन पर किया ध्वजारोहण
डूंगरपुर।देश के आज़ादी पर मर-मिटने वाले शहीदों की शहादत को कभी भूलाया नही जा सकता। जिनके प्राणों की आहुतियों के बाद देश को स्वतन्त्रता मिली ओर आज हर व्यक्ति स्वतन्त्रता से जी रहा है। यह उदगार कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने 15 अगस्त पर जिला कांग्रेस कमेटी भवन पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में व्यक्त किए।भगोरा ने कहा कि देश आजादी में वागड़ का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जहां वीर काली बाई, नाना भाई खांट, गौरीशंकर उपाध्याय, भोगीलाल पण्ड्या, माणिक्यलाल वर्मा आदि ने आजादी के लिए कड़ा संघर्ष किया और वागड़ में आजादी की अलख जगा स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े।वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य में आमजन के लिए बेहतरीन कार्य कर रहे है। वागड़ से भी उनका आपार स्नेह किसी से छिपा नही है वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आमजन के लिए राहत सामग्री व राहत कार्य शुरू कर किसी को भूख से मरने नही दिया। वही प्रदेश की जनता के लिए स्वयं मॉनिटरिंग करते रहे।भगोरा ने कहा कि वैश्विक महामारी के चलते सभी सोशल डिस्टेंस की पालना व मास्क का उपयोग करें।ध्वजारोहण कार्यक्रम में पूर्व विधायक लालशंकर घाटियां, निवर्तमान प्रधान लक्ष्मण कोटेड, पूनमचंद लबाना, वल्लभराम पाटीदार, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुमाला पंचाल, राजीव ब्रिगेड के संभागीय अध्यक्ष मनोज लबाना आदि उपस्थित थे।