स्वच्छता सर्वेक्षण का परिणाम 20 अगस्त को,डूंगरपुर निकाय को सम्मान के लिए केंद्रीय मंत्रालय से मिला पत्र

:मेहनत रंग लाई,फिर राष्ट्रीय स्तर सम्मानित होंगी डूंगरपुर निकाय

:स्वच्छ शहर के सभापति को नवाजेंगे प्रधनमंत्री मोदी

डूंगरपुर। पांच साल के अपूर्व प्रयासों के बूते डूंगरपुर निकाय डूंगरो की धरा से देश की राजधानी में चमक उठा। देश के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का परिणाम 20 अगस्त को आने वाला है और परिणाम से पहले डूंगरपुर निकाय को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय का पत्र मिला है जिसमें डूंगरपुर निकाय को सम्मान देने की बात लिखी गई है। 20 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री जी देश की 4237 निकायों के स्वच्छता सर्वेक्षण का परिणाम घोषित करेंगे और डूंगरपुर निकाय को स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु सम्मानित करेंगे। 2019 में स्वच्छता सर्वेक्षण में छोटे शहरों की श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल करने वाली डूंगरपुर निकाय ने 2019 के परिणाम पर खुशी तो मनाई पर कड़ी मेहनत की बाद प्रथम न आने पर रोष भी जताया पर हार न मानी और सभापति गुप्ता ने टीम परिषद को 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए लगने को कहा परिणाम आने में कुछ ही दिन शेष है और सम्मान मिलना तय हो गया है। हर्ष की बात है कि स्वच्छता को डूंगरपुर की जमीं पर सौ प्रतिशत लागू करने के लिए नित नए नवाचार और टीम परिषद की मेहनत रंग लाई। स्वच्छता के लिए अभूतपूर्व जनजागरूकता हौंसला बनी और डूंगरपुर के जर्रे जर्रे में स्वच्छता के रंग बिखेरे गए। डूंगरपुर में स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए कार्यो में सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि धरातल पर स्वच्छता लागू करने के साथ साथ सभापति गुप्ता जनमानस में स्वच्छता को स्थापित करने में कामयाब रहे। आज डूंगरपुर का जन जन स्वच्छता के लिए समर्पित है। सभापति गुप्ता ने स्वच्छता के पटल पर डूंगरपुर को पहचान दिलाने के लिए बड़े नवाचार, दूरगामी सोच और जीवन व्यवहार में स्वच्छता की आदत डालने के लिए काम किया। स्कूली बच्चों से लेकर हर वर्ग के व्यक्ति को स्वच्छता से जोड़ा गया। आज डूंगरपुर में स्वच्छता को ढूंढने की जरूरत नहीं है, हर चौराहे, घर-आंगन, दिवारों, सार्वजनिक शौचालयों, गली मोहल्लों में स्वच्छता के दर्शन किए जा सकते है। डूंगरपुर की स्वच्छता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मान चुके है और उन्होंने डूंगरपुर की स्वच्छता को कमाल शब्द से संबोधित किया है। डूंगरपुर अब पिछड़ेपन के कलंक से मुक्त हो चुका है और स्वच्छ शहरों में हमारा शहर शुमार हो गया है।

बड़े शहर पीछे छुटे, डूंगरपुर ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव

स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश के बड़े शहर जोधपुर को छौड़ कर सब पीछे रह गये है। डूंगरपुर निकाय के स्वच्छ शहर के लिए नामित होना भी राजस्थान के लिए गौरव का क्षण है। डूंगरपुर निकाय ने स्वच्छता के दम पर राजस्थान की आन, बान और शान को बरकरार रखा है और राजस्थान को भी मानचित्र पर स्वच्छ प्रदेश के लिए पहचान दी है। स्वच्छता के क्षेत्र में डूंगरपुर की उपलब्धि पर डूंगरपुर में खुशी की लहर है, जन जन में हर्ष दौड़ पड़ा सभापति के.के. गुप्ता ने उपलब्धि और गौरव का श्रेय शहरवासियों और टीम निकाय को दिया है और कहा है कि स्वच्छता के दम पर हम डूंगरपुर के गौरव को बढ़ाने में कामयाब रहे है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बना लें, आने वाले वक्त में डूंगरपुर देश विदेश में चमकता रहेगा।