जैन समाज के आयोजन मे गए लोग करवाए अपनी स्क्रीनिग

डूंगरपुर। कोरोना को जिले से हराने के लिए आमजन भी अपनी सहभागिता निभाए, अगर आप में संक्रमण के लक्षण महसुस होने रहें है या आप किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्र्पक में आए है तुरंत ही स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क कर जांच करवाए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेन्द्र कुमार ने आमजन से अपील कि की साबला में हुए जैन समाज के आयोजन में आए लोग कोरेाना से संक्रमित हुए लगातार आ रहे है। ऐसे में जो व्यक्ति जैन समाज के हुए आयोजन में जो गए थे याॅ उस आयोजन में गए व्यक्ति के सम्पर्क में आए है। वह सभी व्यक्ति स्वय ही आगे आकार अपनी स्क्रीनिग करवाए, साथ ही जिने लोगो में कोरोना के लक्षण लग रहे है वह सैम्पलिंग भी करवाए। ऐेसा कर के आप स्वय व अपने पुरे परिवार को कोरोना से सुरक्षित रख सकतें है।
डाॅ परमार ने यह भी बताया कि हमारी छोटी-सी लापरवाही सक्रमण बढा सकती है। इस महामारी से बिना घबराए सभी सावधानियों जैसे - एक-दूसरे से 2 गज की दूरी, बिना मास्क के बाहर नही निकलना, बार-बार साबुन से हाथ धोना, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना की पूर्ण पालना करें। कोरोना के लक्षण हों तो तुरंत अस्पताल जाकर जांच कराएं। होम/संस्थागत क्वारंटीन सलाह का पालन करें। खांसी, बुखार या सांस में तकलीफ जैसे लक्षण परिलक्षित होने पर तुरंत चिकित्सक या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। जरूरत होने पर कंट्रोल रूम नंबर 02964-232486 पर सूचित करें।