तुलसी जी और कृष्ण के आशर्वाद से हमारा शहर महकता रहे :सभापति गुप्ता

:शहर का तुलसी गार्डन शहरवासियों को समर्पित
:शहर के धर्मप्रेमी महिलाओ की मौजूदगी में तुलसी गार्डन का हुआ लोकार्पण
डूंगरपुर ।जिस तरह से शहरवासियो में स्वच्छता से पुरे शहर को महाकाया है उसी तरह माँ तुलसी और भगवान श्री कृष्ण के आशीर्वाद से हमारा शहर देश दुनिया में महकता रहे और शहर का मान ऐसे ही बढ़ता रहे ये बात मंगवलार को भण्डारिया स्थित नगरपरिषद द्वारा नवनिर्मित तुलसी गार्डन के लोकर्पण के अवसर पर नगरपरिषद के सभापति के.के.गुप्ता ने धर्मप्रेमियों को सम्बोदित करते हुए कही। कार्य्रकम में नगरपरिषद आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित,गणेशलाल खराड़ी,समाजसेवी ममता भट्ट,जया कंसारा और पार्षद नीलम श्रीमाल मंचासीन रहे। नगरपरिषद द्वारा नवनिर्मित तुलसी गार्डन जहा 18 तरह की तुलसी जी के पौधे लगाए है वही प्रतीकात्मक भगवान श्री राधा कृष्ण की मूर्ति भी लगायी गयी है जिसका लोकार्पण परिषद के सभापति के.के,गुप्ता के करकमलो द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्य्रकम में सभापति के.के.गुप्ता ने कहा की नगरपरिषद के वर्तमान बोर्ड के पांच साल में हमने शहर में विकास की गंगा बहाई,जो काम हम से बन सकता था वो हमने करके शहरवासियों के सपनो को पूर्ण करने का प्रयास किया है,हमने पांच साल में शहर के चप्पे चप्पे को विकास से जोड़ा,नवाचार से शहर में पर्यटन स्थल स्थापित किये,शहरी बच्चे हो या बुजुर्ग चाहे महिला हो हमने हर व्यक्ति के सुझाव को अमल में लाया और पांच साल में डूंगरपुर शहर को स्वच्छता,पर्यटन और विकास की बदौलत अपने शहर का नाम प्रदेश सहित देश में स्थापित किया। सभापति ने कहा की हमने केवल काम करने पर विश्वास किया और लोगो ने हमारा विश्वास किया और साथ दिया जिसके कारण आज डूंगरपुर निकाय प्रदेश की अन्य निकायों के लिए एक उदहारण बन गयी है,ये बात शहर को गौरवान्वित करती है की देश के प्रधानमंत्री हमारे शहर की प्रशंसा कर चुके है।सभापति के.के.गुप्ता ने बताया कि नगरपरिषद ने शहरवासियों की मांग पर एक नक्षत्र गार्डन,हरबल गार्डन बनाया है वही अब तुलसी गार्डन भी बनाया गया है जिसका विकास वृंदावन के गार्डन की तर्ज पर किया जाएगा। गार्डन में सभी तरह की तुलसी की किस्म को लगाया गया है,गार्डन में 12 तरह की तुलसी जी के पौधे लगाए गए वही जल्द ही तुलसी जी की सब किस्मो की तुलसी इस गार्डन में उपलब्ध रहेगी,जिससे ये स्थान आकर्षक हो जाएगा। अभी गार्डन में कपूर तुलसी,लविंग तुलसी,वन तुलसी,अजवाइन तुलसी,तिलक तुलसी,मरवा श्याम तुलसी,ब्राजलियीन तुलसी(विष्णुकांता),राम तुलसी और श्यान तुलसी की किस्म लगायी गयी है और जल्दी कई और अन्य किस्मो की तुलसी इस गार्डन में लगायी जायेगी। इस तुलसी गार्डन में इतनी तुलसी की किस्म लगाने के बाद शायद ही प्रदेश में कोई ऐसी जगह होंगी जहा इतनी सारी तुलसी की किस्म होंगी। इस स्थान को वृंदावन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा और इस गार्डन को देखने कई लोग आएंगे।इस अवसर पर पर्यावरण विशेष्ज्ञ डीपी गोयल ने तुलसी जी के पोधो की विशेषता को विस्तार से बताया और सभापति के इस विजन से शहर के धर्मप्रेमियों को तुलसी जी के विभन्न तरह की तुलसी का लाभ मिलेगा वही नगरपरिषद आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने तुलसी के पीढ़ी की विशेषता को विस्तार से बताया और शहर में औषधीय तुलसी का सभी को लाभ मिलेगा और पूरा शहर तुलसी की महक से महकेगा,आभार गणेशलाल खराड़ी ने जताया वही संचालन रजनीश त्रिपाठी ने किया। कार्य्रकम में पार्षद बेचारलाल भोई,अशोक सिंह,महिपाल सिंह,ओमजी पांचाल,समाजसेवी माया सुथार,मोनिका पहाड़,अनीता सुथार,हर्षिता जैन,सुरता रोत सहित कई धर्मप्रेमी गणमान्य लोग नगरपरिषद के कार्मिक मौजूद रहे।