कोरोना संक्रमण की जंग में सुरक्षा कवच बना ' स्वच्छ डूंगरपुर' कोरोना को चुनोती देने के लिए स्वच्छ अभियान के घटक बने रक्षक, निकाय के ऐतिहासिक काम जिन्होंने दे दी संक्रमण को मात


सभापति ने व्यापारियों से करी अपील,कोरोना से स्वयं को रखे सुरक्षित

डूंगरपुर। डूंगरपुर नगर निकाय के सभापति के.के. गुप्ता की दूरदर्शिता और नगरपरिषद के स्वच्छता कार्यो से कोरोना संक्रमण शहर में मात खा रहा है। देश में कोरोना संक्रमण फैलने की शुरुवात में प्रदेश की डूंगरपुर निकाय ने अपने शहर को कोरोना के संक्रमण से बचाने को लेकर व्यापक तैयारी शुरू कर दी थी शुरुआती दौर में जिले में 2 पॉजिटिव केस आने के बाद डूंगरपुर शहर में ऐसी व्यूह रचना बनाई कि कोरोना को लाख कोशिशों के बावजूद पांव पसारने का मौका तक नहीं मिला। डूंगरपुर निकाय के सभापति गुप्ता ने कोरोना को मात देने के लिए सामूहिक प्रयास किए जिससे शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हिजाफा नहीं हो सका शहर पूरी तरह सुरक्षित है। कोरोना महामारी में सरकार के नियमो की पालना के साथ.साथ जनसहयोग से जरूरतमंदों की मदद में भी डूंगरपुर ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। डूंगरपुर निकाय ने शहर को सुरक्षित रखने वो काम अधिक कामगार रहे जो आज से चार वर्ष पूर्व ही कर दिए थे जिसमे शहरी स्वच्छता,शहर को खुले से शौच मुक्त रखना,शहर से घुमन्तु पशुओ को शहर से दूर छोड़ना और वैश्विक महामारी को मात देने वाला हरा भरा वातावरण ये सब शहरवासियो को कोरोना से दूर रखने में सहायक रहा।

डूंगरपुर निकाय दक्षिणी राजस्थान के जनजाति बहुल डूंगरपुर की वो निकाय है जो प्रदेश में पहली खुले में शौच से मुक्त निकाय बनी,सभापति गुप्ता ने प्रदेश में अपनी निकाय को लगातार खुले से शौच मुक्त रखा जिससे शहर में खुले में शौच से बिमारी समाप्त हुई। डूंगरपुर निकाय की स्वच्छता के कारण शहर में बाहर से आये कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद रोजगार के लिए पलायन कर गए गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों से लाखों लोग शहर से गुजरते गए पर डूंगरपुर शहर की स्वच्छता,शुद्ध पर्यावरण और नगर निकाय की कार्ययोजना एवं धरातल पर किए गए कामों के बूते शहर संक्रमण से सुरक्षित रहा है। सभापति के.के.गुप्ता ने शहर सहित जिले में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमितों की संख्या पर होटल व्यवसाइयों से बैठक करके कहा कि देश भर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है अब इससे बचने का उपाय केवल स्वयं की सुरक्षा और सतर्क रहने से होंगी,नगरपरिषद डूंगरपुर द्वारा शहर में आमजन को कोरोना से बचने हेतु सन्देश दिया जा रहा है अब केवल हम सभी को स्वयं की सुरक्षा हेतु सरकार और जिला प्रशासन के नियमो की पालना करनी होंगी। सभापति ने कहा कि नगरपरिषद द्वारा शहर को कोरोना से बचाने हेतु व्यापक प्रबंध किये थे और वर्तमान में भी परिषद द्वारा शहर में सेनेटाइजेशन और वार्डो में सफाई सहित फोगिंग की जा रही है। बैठक में चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के महामंत्री प्रभुलाल पटेल,कोषध्यक्ष राजेश डेंडू,होटल एशोशियन के अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय सहित समस्त होटल व्यवसायी उपस्थित रहे।



1 - स्वच्छता से स्वस्थ रहा डूंगरपुर -

शहरी कार्यो में स्वच्छता को प्रथम प्राथमिकता देने वाली नगरपरिषद ने पांच वर्ष से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखने हेतु कार्य किया,परिषद के सभापति ने शहरी स्वच्छता के साथ कोई समझौता नहीं करते हुए टीम परिषद को रात दिन शहर में स्वच्छता बनाये रखने हेतु निर्देशित कर रखा था,आज पूरा शहर,गली,मोहल्ले और वार्ड पूरी तरह से स्वच्छ है। शहरी स्वच्छता से शहर से 50 प्रतिशत बीमारिया समाप्त हुई,मलेरिया,हैजा,टायफाईड,डेंगू सहित गन्दगी से होने वाली बीमारिया शहर से दूर हो गयी लोग पहले की अपेक्षा कम बीमार होने लगे। सभापति ने बताया की टीम परिषद द्वारा वैश्विक महामारी में भी टीम द्वारा शहर में स्वच्छता हेतु शत-प्रतिशत घरो से कचरा संग्रहण के साथ,पुरे शहर में प्रतिदिन सफाई व्यवस्था की जा रही है। शहर में सफाई कर्मियों द्वार पुरे शहर को स्वच्छ बना रखा है वही परिषद द्वारा नियमित रात्रिकालीन सफाई भी जारी है। शहर के असली कोरोना वॉरियर्स रात दिन शहर की स्वच्छता और सुरक्षा बनाये रखने हेतु कर्तव्यनिष्ठा के काम कर रहे है। आज शहर की स्वच्छता शहरवासियों के लिए असली कवच बनी।

2 - खुले से शौच मुक्त होकर शहरी स्वच्छता के बने रक्षक -
2016 में डूंगरपुर निकाय ने अपनी निकाय को खुले से शौच मुक्त कर शहर में खुले में शौच से होने वाली बीमारियों का नाश किया था,आज पूरा शहर खुले में शौच से मुक्त है। सभापति ने कहा कि डूंगरपुर निकाय ने लोगो को खुले में शौच नहीं करने हेतु प्रेरित किया जिससे शहर में कई गंदगी का नामो निशा नहीं है,आज सभी लोग खुले में शौच करने की बजाय परिषद के शौचालय और अपने शौचालयो का प्रयोग कर रहे है। अगर आज शहर खुले से शौच मुक्त नहीं होता तो खुले में शौच से मख्खिया शौच से हमारे वातारवरण में होती हुई भोजन और खाध सामग्री पर बैठती,अगर शौच कोरोना संक्रमित की होती तो शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जाती। सभापति ने व्यापारियों से कहा कि आप सभी भी लोगो को सड़को पर नहीं थूकने हेतु प्रेरित करे,लोगो को मास्क लगाने हेतु प्रेरित करते हुए सोशल दूरी का प्रयोग करने का सन्देश देते रहे।

3 -शुद्ध पर्यावरण और वृक्ष बने रोग प्रतिरोधक शक्ति

वैश्विक महामारी से बचने हेतु आम व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक शक्ति मजबूत हो तो कोरोना जैसी कई बिमारिया उससे दूर रहती है,शहर में रोग प्रतिरोधक शक्तियों के कारक वृक्ष और शुद्ध पर्यावरण शहरवासियों को भरपूर मिलता रहा है जिसके शहरवासी परिषद के सभापति के.के.गुप्ता और टीम परिषद को धनयवाद देते है। सभापति ने होटल व्यवसायियों से कहा कि परिषद द्वारा पांच वर्ष में शहर 25 हजार से अधिक वृक्ष लगाए है जो शुद्ध वायु के साथ रोग प्रतिरोधक क्ष्रमता को बढ़ाते है,आज सवेरे हजारो की संख्या में शहरवासी शहर में सुबह की ताज़ी हवा लेते है जिससे शरीर के कई रोग दूर होते है। सभापति ने आमजन से कहा की रोग प्रतिरोधक क्ष्रमता बढ़ाने हेतु प्रतिदिन सुबह 1 से 2 किलोमीटर का भ्रमण करे वही नगरपरिषद द्वारा संचालित योग शाला में भाग लेवे।

4 - सड़क में घुमन्तु पशुओ को शहर से गंतव्य स्थान पर छोड़ा -

सभापति के.के.गुप्ता ने व्यपारियो से बात करते हुए कहा की नगरपरिषद द्वारा शुरू से ही शहर की सडको पर गुमने वाले घुमन्तु जन्तुओ को गंतव्य स्थान पर छोड़ा,जिसमे कई गायो और बेलो को गोशाला में छोड़ा वही कुत्ते और अन्य पशुओ को शहर से बाहर जंगलो में छोड़ा। सभापति ने बताया की जब हमें पता चला कि जानवरो में भी कोरोना हो सकता है तो हमने सड़क पर गुमने वाले गुमंतु जानवरो को पकड़कर उन्हें गंतव्य स्थान पर छोड़ा जिससे आज शहर की सड़को विचरण करते हुए नहीं जाता है।

5 - सभापति की अपील

सभापति ने समस्त व्यापारियों और शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि डूंगरपुर निकाय द्वारा स्वच्छता के दम पर वैश्विक बिमारी कोरोना को शहर में फैलने नहीं दिया गया है आज परिषद के कार्यो की वजह से पूरा शहर सुरक्षित है, सभी व्यापारी बंधू और शहरवासी सरकार और जिला प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करे और स्वयं की सुरक्षा स्वयं करे क्योकि अब कोरोना संक्रमितों की संख्या निरन्तर देश में बढ़ती जा रही इसके लिए हमें हमेशा मास्क का प्रयोग करना है,अति आव्यशक कार्य हो तो ही घरो से बहार निकले,भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे और नियमो का पालन करते रहे। कोरोना संरकमण के बहकाव हेतु नगरपरिषद द्वारा निरन्तर सन्देश प्रेषित किये जा रहे है,परिषद द्वारा बिना मास्क लगाए व्यापार करने और गुमने पर कार्यवाही की जायेगी इसलिए स्वयं और दुसरो की सुरक्षा हेतु मास्क लगाए और जिला प्रशासन के नियमो का पालन करे। व्यापारी अपने प्रतिष्ठान सुबह 9 से शाम 7 बजे तक ही खुले रखे .