कोरोना से स्वयं को सर्तक और सुरक्षित रहना होंगा - गुप्ता


:शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमितो को लेकर चेम्बर ने आहूत की बैठक,सर्वसम्मति से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लिए निर्णय
:शहर में अब सुबह 9 से शाम 7 बजे खुली रहेगी दुकाने,रविवार को बाजार रहेगा बंद,मेडिकल और दूध की डेयरी रहेगी खुली

डूंगरपुर ।शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर गुरूवार को चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स की बैठक चेम्बर अध्यक्ष और नगरपरिषद सभापति के.के.गुप्ता के वहा आहूत की गयी। बैठक शहर के सभी व्यापारी एसोशियन के अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में चेम्बर अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमितों की संख्या में दिन बे दिन बढ़ोतरी हो रही है और ये हम सभी के चिंता का विषय है,इस कोरोना माहमारी में भी व्यापारी वर्ग ने अपने प्रतिष्ठान खोलकर आमजन को आवयश्क वस्तुए उपलब्ध कराई है पर कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिससे हम सबको अब सचेत होना पड़ेगा,कोरोना से बचने का कोई इलाज नहीं निकला है इसका इलाज केवल स्वयं को सतर्क रखकर सुरक्षित रखना ही है। सरकार,जिला प्रशासन,पुलिस विभाग,नगरपरिषद और चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु कार्य किया जा रहा है पर हम सभी को इस कार्य में बराबर को भागीदारी निभानी है निश्चित ही व्यापारी वर्ग ने लॉक डाउन में सरकार के नियमो की पालना की थी और आमजन को जरुरत की वस्तुए भी उपलब्ध करायी थी पर अब समय खतरे का आ गया है अब हमें अधिक सुरक्षित रहने की जरुरत है हमें अपने और अपने परिवार की सुरक्षा हेतु सतर्क रहना होगा। चेम्बर अधिकः ने कहा की चेम्बर ने इस वैश्विक महामारी में कमजोर व्यापारी की सहायता की थी वही नगरपरिषद की दुकानों का 2 माह का किराया भी माफ़ किया था पर अब शहर का व्यापारी कोरोना को लेकर सर्तक हो जाए आज से शहर की समस्त दुकाने सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुली रहेगी वही हर रविवार को पूरा बाजार बंद रहेगा। गुप्ता ने कहा की व्यापारी की सुरक्षा की जिम्मेदारी चेम्बर की है और व्यापारी अपने व्यापार के साथ अपनी सुरक्षा की भी धयान रखे उसको लेकर आज सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की शहर की मेडिकल और दूध के डेयरी (सिर्फ दूध) वाली दुकानों छोड़ कर समस्त दुकाने सुबह 9 से शाम 7 बजे तक ही खोली जायेगी जिसमे प्रत्येक व्यापारी सहयोग करे और समय के बाद तक दूकान खोलने पर जिला पुलिस और चेम्बर द्वारा उस व्यापारी पर कार्यवाही की जाएगी। वही चेम्बर के अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि रविवार को जब पूरा बाजार बंद रहेगा तक नगरपरिषद द्वारा शहर की समस्त दुकानों को सेनेटाइज किया जाएगा,व्यापारी व्यापार करते हुए मास्क का प्रयोग करे अन्यथा नगरपरिषद द्वारा कार्यवाही कर 500 रूपये का चालान काटा जाएगा वही सोशल डिटेसनीग रखे और ग्राहकों को भी मास्क पहनने की अपील करे।वही शहर कोतवाल चांदमल सिंगारिया ने कहा कि शहरी व्यापारी सरकार के नियमो की पालना करे और जिला प्रशासन का सहयोग करे। इस अवसर शहर कोतवाल चांदमल सिंगारिया,चेम्बर के महामंत्री प्रभुलाल पटेल,गल्ला किराणा के अध्यक्ष मोहनलाल जैन,विमल सोनी,नारायण श्रीमाल,दिलीप नागदा,रमेश वरियानी,राजेश डेंडू,धर्मेंद्र वोरा,शांतिलाल जैन,विजय पटवा,संजय पटवा,सूर्य प्रकाश जैन सहित विभिन्न संघठनो के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।