इस बार नही होंगे सांगलिया धूणी बरसी कार्यक्रम        

इस बार नही होंगे सांगलिया धूणी बरसी कार्यक्रम

👉चितावा : � गिरधारी महला ओम दास जी महाराज के शिष्य ने बताया कि *टोडास के पास अखिल भारतीय सांगलिया धूणी* पर प्रतिवर्ष जन्माष्टमी पर सांगलिया धूणी पर आयोजित होने वाले बरसी कार्यक्रम को कोविड-19 के संक्रमण और खतरे को देखते हुए सरकारी गाइडलाइन की पालना में इस बार कार्यक्रम रद्द किया गया है। यह कार्यक्रम आगामी 12 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन बाबा खींवादासजी महाराज की 19 वीं वार्षिक बरसी पर देश-विदेश में फैली कोरोना वाइरस जनित महामारी कोविड-19 के मद्देनजर जनहित में स्थगित कर दिया गया है । कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए पीठाधीश्वर श्री ओमदास जी महाराज *श्री जी के आदेश अनुसार इस बार कोविड की* वजह से कार्यक्रम स्थगित किया गया है। सांगलिया धूणी से जुड़े श्रद्धालु सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शन लाभ कर सकते है धूणी पर इस बार नही आये ताकि कोरोना का संक्रमण नही फेल पाए। विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा सयुंक्त राष्ट्र संघ द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित किया हुआ है। वर्तमान में कोविड-19का संक्रमण फैलने की संभावनाओं के मद्देनजर मानव जीवन, स्वास्थ्य एवं इसके कारण लोक शांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। महाराज ने जनता और श्रद्धालुओं से आह्वान करते हुए कहा है कि ऐसी स्तिथियाँ में सरकार द्वारा दिये नियम कायदों की पालना हम सबको करनी है।�