शहर के समीप महलों की ढाणी में आज किया गया पौधारोपण का कार्यक्रम

कुचामन सिटी के समीप चितावा-
ग्राम की पंचायत दीपपुरा के ग्राम शिवदानपुरा में महलों की ढाणी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गांव शिवदान पुरा में महलों की ढाणी में आज पौधारोपण का आयोजन रखा गया था गिरधारी लाल महला ने बताया कि आज 51 पेड़ पौधे लगाए गए जो कई प्रकार के नींबू के आवला, गुलाब, पपीता, बिल, कई फलदार और छायादार अशोक अमरूद, बरगद, अशोक के कई फूलदार कई फलदार गिलोय के कई जड़ी बूटियों सहित 51 पौधे लगाकर एक हरियाली उत्सव मनाया गया। ग्राम के परिवार के साथ लगाकर हरियाली उत्सव मनाया गया पौधारोपण कार्यक्रम में भागीरथ राम, हीराराम महला, सरवन सिंह चौधरी, खेमाराम मेघवाल सुजानपुरा, गिरधारी लाल महला, श्याम हॉस्टल राहुल महला, मुकेश चौधरी, सुआ देवी, विरदी देवी, भंवरी, विकास, विनोद जोयल के परिवार के लोग उपस्थित रहे।