अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते आसपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, पुलिस ने कार व शराब का किया जब्त

डूंगरपुर। जिला पुलिस अधिक्षक जय यादव के आदेशानुसार जिले में अवैध शराब परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को अवैध रूप से शराब परिवहन करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब व सफेद रंग की अल्टोकार को जब्त किया गया। थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि सोम नदी पुल गोल उदयपुर रोड ़ पर नाकाबंदी व वाहनों की चैकिंग के दौरान उदयपुर की तरफ से एक सफेद रंग की बिना नंबर की अल्टोकार आती दिखाई दी। जिसके अंदर एक चालक व चालक के पास वाली सीट पर एक अन्य व्यक्ति बैठा कार को तेज गति से आ रही थी। जो पुलिस जाब्ता को देख कर नाकाबंदी पोइंट से पहले कुछ दूरी पर रूकी एवं चालक सीट के बगल वाली सीट से एक व्यक्ति उतरकर दौड़ कर भाग गया। जिस पर कार में कोई अवैध वस्तु होने का अंदेशा होने से हेड कानि मय जाब्ता ने दौड़ कर कार को घेरा डाला कर कार चालक को पकडा कर उसका नाम पूछा जो उसने अपना नाम यशवंत पुत्र दिनेश दर्जी उम्र 28 साल निवासी दर्जी मोहल्ला पूंजपुर का होना बताया। पुलिस ने यशवंत से भागने वाले व्यक्ति के बारे में पूछने पर उसका नाम मुकेश पुत्र गेबीलाल जोशी निवासी सटोदडा होना बताया। कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर आगे चालक सीट के पास एवं पीछे आफीसर चोईस विस्की शराब की फोर सेल राजस्थान की 71 बोतल एवं केसीनोस प्राईड विस्की की शराब फोर सेल इन हरियाणा की 67 बोतल पाई गई। जिसके परिवहन के वैध कागजात नहीं होने से कार व शराब को जब्त की गई। आबकारी अधिनियिम में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। कार्यवाही के दौरान टीम आसपुर थानाधिकारी रिजवान खान, संजय कुमार, गणपतदान कानि, राजेंद्रसिंह कानि, किरेंद्रसिंह कानि, सुरेंद्रसिंह कानि, विनोद कानि थे।