हरियाली अमावस्या पर नगरपरिषद का नवाचार, डिवाईडरों पर लगाए रात रानी के पौधे,सभापति ने कहा,पोधो से महकेगी शहर की सुंदरता

डूंगरपुर। नगरपरिषद ने शहर में 25 हजार से अधिक वृक्ष लगाकर शहर को हरा भरा कर दिया है। आज चारो और हरियाली ही हरियाली है ये कमाल शहर के सभापति के.के.गुप्ता की दूरगामी सोच का परिणाम है जिन्होंने पांच साल पहले शहर को हरा भरा करने के लिए वृक्षारोपण किया था। नगरपरिषद सभापति के.के.गुप्ता ने शहर में पांच वर्षो में 10 से 12 फिट के बड़े बड़े पौधे लगाए थे। जो आज पुरे शहर को शुद्ध हवा और छाया दे रहे है। वही शहर को महकाने को लेकर सोमवार को हरियाली अमावस्या के दिन नगरपरिषद सभापति के.के.गुप्ता ने नवाचार करते हुए शहर के समस्त डिवाईडरों पर रात रानी के दो हजार पौधे लगाने का नवाचार करते हुए उदयपुर रोड के डिवाईडरों पर रात रानी के पौधे लगाकर पौधे का लगाने का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर नगरपरिषद आयुक्त,पार्षद अशोक सिंह,जाहिद मलिक,परिषद के सहायक अभियंता विकास लेघा,कनिष्ठ अभियंता लोकेश पाटीदार,समाजसेवी राजेश शर्मा कुंदन,अनिल पारिख सहित व्यपारियो की उपस्थ्ति में रात रानी के पौधे लगाने का शुभारंभ किया। सभापति ने बताया की नगरपरिषद द्वारा ये पौधे सड़क के मध्य डिवाईडरों पर लगाए जा रहे है जिसमे पंचायत समिति के निचे से हॉस्पिटल चौराये तक,आटे से लेकर इंड्रस्ट्रीज एरिये तक,हॉस्पिटल चौराये से लेकर नया हॉस्पिटल आउट हॉस्पिटल से लेकर नया बस स्टेण्ड तक ये पौधे डिवाईडरों पर लगाए जा रहे है जिनकी सुरक्षा हेतु डिवाइडर भी लगाए जा रहे। सभापति ने बताया की नगरपरिषद द्वारा शहर में वृक्षारोपण के तहत ऐतिहसिक कार्य किये है वही अब शहर की सुंदरता को महकाने को लेकर रात रानी के पोधे लगाए जा रहे है जो शाम ढलते ही मीठी मीठी सुंगध से शहर को महकायेंगे। सभापति ने शहरवासियो से अपील करते हुए कहा कि नगरपरिषद द्वारा हर क्षेत्र में पौधे लगाए गए है जो अब बड़े भी हो चुके जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की है।