भारत तिब्बत सहयोग मंच ने कुचामन में किया वृक्षारोपण

भारत तिब्बत सहयोग मंच ने आज पुलिस थाना कुचामन सिटी में वृक्षारोपण किया। भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सैनी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य तथा भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक श्रद्धेय इंद्रेश कुमार ने आज ही के दिन सन 1970 में संघ के पूर्ण कालीन प्रचारक के रूप में कार्य प्रारंभ किया था, उनके प्रचारक के रूप में सफलतम 50 वर्ष पूर्ण कर 51 वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर उनकी दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य के निमित्त आज यह वृक्षारोपण किया गया है। जिला उपाध्यक्ष (महिला विभाग) बरखा रानी जैन ने बताया कि वृक्षारोपण के पश्चात उनकी सार-संभाल करना चुनौती पूर्ण है लेकिन आज लगाये पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी थानाधिकारी रामवीर जी जाखड़ ने ली है, इसके लिए मंच की ओर से आभार । इस अवसर पर संघ खण्ड कार्यवाह प्रमोद कुमार शर्मा, मंच कार्यकर्ता मनीष मोर, आनंद सेठी, संदीप पाण्डया, आशा सेठी, लक्ष्य सैनी व पुलिस थाना स्टाफ मौजूद थे।