कुचामन सिटी के 85 साल के बुजुर्ग हाजी जान मोहम्मद कुरैशी ने जीती कोरोना से जंग

कुचामन सिटी।

कुचामन सिटी के 85 साल के बुजुर्ग हाजी जान मोहम्मद कुरैशी ने 8 दिन में कोरोना वायरस को हराकर जंग जीती।

दिनांक 08.07.2020 को जान मोहम्मद कुरेशी की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव अाई।
उसके बाद राजकीय चिकित्सालय कुचामन सिटी के पीएमओ डॉक्टर शकील अहमद राव की टीम में डॉक्टर राज कुमार सिंह राठौड़ ,डॉक्टर रामनिवास बिजारणियां ,डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार भगवान सहाय कुमावत (इंचार्ज, कोविड वार्ड),विनोद जाटोलिया,प्रकाश बगड़िया,राजेश कड़वा नर्सिंग स्टाफ के आब्जर्वेशन के कारण 85 साल के बुजुर्ग जो कि पिछले 13 सालों से फेफड़ों के संक्रमण तथा उच्च रक्त चाप से ग्रसित थे।
जान मोहम्मद कुरेशी ने कोरोना को हराकर बाकी लोगों के लिए एक मिसाल कायम की है।

इस अवसर पर जान मोहम्मद कुरेशी के भतीजे फजलू रहमान कुरैशी (नेता प्रतिपक्ष, नगरपालिका कुचामन) ने पूरे हॉस्पिटल स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के अथक प्रयासों व समर्पण की भावना की वजह से ही आज हमें बड़े शहरों की बजाय कुचामन जैसे छोटे शहर में ही इस खतरनाक बीमारी का इलाज मिल पाया जिससे मरीज के सभी परिजनों ने पूरी चिकित्सा टीम आभार जताकर धन्यवाद ज्ञापित किया।