कोरोना की रोकथाम को लेकर कुचामन प्रशासन अलर्ट पर सदर बाजार में उड़ रही है नियमों की धज्जियां

कुचामनसिटी
प्रशासन के सहयोग से लम्बे समय तक कोरोना महामारी से अछूता रहा कुचामन शहर अब दिन-प्रतिदिन कोरोना की जद में जकड़ता जा रहा है। पिछले तीन दिनों में आए 13 पॉजीटिव मामलों को देखते हुए अब प्रशासन भी हरकत में आया है। गुरूवार की शाम उपखण्ड अधिकारी बाबूलाल जाट ने सीओ, सीआई, पीएमओ व पालिका ईओ के साथ-साथ व्यापारी मंडल व सब्जी-फ्रूट के प्रतिनिधियों के साथ अहम मीटिंग उपखंड कार्यालय में ली
एसडीएम जाट ने बताया कि शहर में कोरोना के मामले बढऩा चिंता की बात है। उन्होंने बताया कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना के मामले सामने आए हैं, परन्तु अभी फिलहाल व्यापारी मोहल्ले के एक हिस्से में जीरो माबिलिटी घोषित कर वहां कफ्र्यू लगाया जा रहा है
इसी प्रकार थोक सब्जी मंडी को प्रात: 4 बजे से 8 बजे तक लगाने व रिटेल मंडी को पहले की तरह शहर के अलग-अलग हिस्सों में सेट करने पर सहमति बनी। एसडीएम जाट ने बताया कि थोक सब्जी मंडी में दो पुलिस के जवान तैनात रहेंगे जो सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने वालों के चालान बनाएंगे।
व्यापार मंडल ने कहा कि वे भी अपने प्रतिष्ठान प्रात: 8 बजे से 1 बजे तक ही खोलेंगे। नगरपालिका को माइक से प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी दी गई है। एसडीएम ने बताया कि व्यापारी दुकान के बाहर तख्ती लगाएंगे व बिना मास्क वालों को सामान नहीं देंगे। उपखंड अधिकारी ने बताया कि प्रशासन निरंतर 3 दिनों से बिना मास्क वालों के चालान काट रहे हैं आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। आज हमारे संवाददाता ने शहर के सदर बाजार में जाकर वहां की वर्तमान स्थिति देखी सदर बाजार के व्यापारी लोग ना ही तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं ना ही मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। अभी तीन दिनों में सदर बाजार में तीन कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी वहां के व्यापारी लोग इस चीज को नहीं समझ पा रहे हैं। सदर बाजार शहर का मुख्य बाजार है वहां पर होलसेल का सबसे बड़ा काम होता है।