कोरोना संक्रमण में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सभापति ने किया सम्मान,शहरी विकास को लेकर चर्चा,महिलाओ ने कहा सारे जहां से अच्छा डूंगरपुर हमारा

डूंगरपुर। कोरोना संक्रमण से शहर में आमजन को मास्क उपलब्ध कराना और जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध कराने वाली महिलाओ को कोरोना वॉरियर्स का सभापति के.के.गुप्ता ने सम्मान किया। शुक्रवार को सभापति के निवास स्थान पर महिलाओ के सम्मान के साथ शहरी विकास और शहरी सुझावों को लेकर भी चर्चा हुई जिसमे महिलाओ ने सभापति से कहा कि शहर में ऐसा कोई काम नहीं है जो अब बाकी रह गया हो,इन पांच सालो में हमारे शहर में जो काम हुए है उन पर हम सभी को गर्व है इस पर सभापति ने कहा कि हमारी निकाय ने पांच साल में शहर को अंतराष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाई है,आज शहर में बड़े शहरों जैसी सुविधाएं सहित बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक के सपने को पूरा किया है। उन्होंने कहा हमारी निकाय ने साफ़ सफाई और लाइट जैसी सुविधाओं से उप्पर उठ कर काम किया है जिसमे बेटियों को शिक्षा,महिलाओ को स्वरोजगार,युवाओ को मंच,बेरोजगार युवाओ को कोचिंग और पुस्तकालय की सौगात दी है। वही कार्यक्रम में सभापति ने कोरोना संक्रमण में उत्कृष्ट कार्य करने पर महिलाओ को सम्मान किया और कहा की ऐसे ही सामजिक सरोकारो में अपनी भागीदारी निभाते रहे। कार्य्रकम में पार्षद नीलम श्रीमाल,मोनिका पहाड़,जया कंसारा,ममता भट्ट,हेमंत,प्रीति,सारिका भावसार,हसमुखी भावसार,गंगोत्री पांचाल,आरती पटेल,निहारिका,रश्मि,पीनल सुथार,अल्पा,कल्पना भावसार,शीतल सहित कई महिलाये मौजूद रहे।