्रसभापति गुप्ता सुनेगे शहरीजन के सुझाव,आमजन के सुझावों को जानने सभापति का नवाचार रजिस्ट्रेशन नंबर किया जारी


डूंगरपुर। स्वच्छता, शहरी विकास, पर्यटन और नवाचारों से डूंगरपुर शहर को यश, कीर्ति और मजबूत पहचान के देश के पटल पर स्थापित करने वाले सभापति केके गुप्ता ने अपने कार्यकाल के उतरार्द्ध में शहरी विकास को रफ्तार देने का नवाचार लागू किया है। सभापति केके गुप्ता ने शहरी विकास को आबाद रखने और संवर्धन पर सुझाव जानकर बेहतरीन सुझावों को अमलीजामा पहनाएंगे। जिसके लिए उन्होंने शहरीजन के सुझावों को जानने के लिए एक रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किया है जिस पर शहरीजन अपना सुझाव रजिस्टर करा सकते है और जल्द ही सभापति सुझाव देने वाले से मुलाकात कर उस सुझाव को शहर में लागू करेंगे। सभापति केके गुप्ता ने बताया कि पांच साल के कार्यकाल में डूंगरपुर शहर को विकास के क्षेत्र में नई उड़ान दी है डूंगरपुर शहर अब क्लीन सिटी,ग्रीन सिटी,विकसित और पर्यटन केंद्र के रूप में जाना जाने लगा है। उन्होंने बताया कि एक दशक पहले दो सपना देखा था उसे धरातल पर आकर दे दिया गया है, अभी भी कार्यकाल शेष है,हमारी मंशा है कि शेष कार्यकाल में शहरी विकास के संवर्धन के लिए काम, इसलिए वे स्वयं शहरीजन से शहर के विकास में कोई कार्य बाकी रह गया ही या किसी के मन में शहर के विकास को लेकर कोई कार्य हो तो वह उन सुझावों को अमल में लाएंगे और सुझाव देने वाले व्यक्ति से मुलाकात करेंगे। सभापति का कहना है कि जल संचय, वृक्षारोपण, विकास, स्वच्छता, पर्यटन हर क्षेत्र में शहर का साथ मिला है,शहरवासियो के साथ से ही शहर के विकास की तस्वीर तैयार की है। उन्होंने शहरवासियों से आहवान किया है कि शहरी विकास हेतु शहर के किसी भी उम्र के व्यक्ति के पास सुझाव,विचार और समस्या है तो इस व्हाट्सअप नंबर 9829030513 पर रजिस्ट्रेशन कराकर अपना सुझाव और विचार सांझा कर सकते है और अगले माह जुलाई के प्रथम सप्ताह में सभी से मुलाकात कर शहर विकास पर बात की जायेगी जिसकी सुचना टेलीफोन के माध्यम से दी जायेगी। सभापति ने कहा कि 1 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन कराकर शहरी विकास में भागीदार बने।