आगामी पंचायत व निकाय चुनावों में कांग्रेस का लहराएं परचम- डांगी


डूंगरपुर।आगामी पंचायत व निकाय चुनाव में एकजुट होकर कांग्रेस का परचम लहराएं यही कांग्रेस के हर कार्यकर्ता से मेरा आह्वान है यह उदगार राज्य सभा के नव-निर्वाचित सांसद नीरज डांगी ने बुधवार को अपने जयपुर स्थित निवास पर आएं कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस धरातल से जुड़ी पार्टी है और हमे गर्व है कि हम उसके कार्यकर्ता है।
आज वागड़ से पहुंचे जिला कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष मनोहर कोटेड, जिला कांग्रेस महामन्त्री एडवोकेट कपिल भट्ट, लालशंकर पाटीदार, रूपशंकर त्रिवेदी(रूपजी) आदि ने नव-निर्वाचित सांसद डांगी को वागड़वासियो की ओर से बधाई प्रेषित कर उन्हें वागड़ आने का न्यौता दिया।
प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके डांगी ने डूंगरपुर से पहुंचे युवा नेताओ से जिले से जुड़ी कई यादों को ताज़ा किया।
जिसके बाद वें प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे जहां पूर्व राज्य मंत्री अश्क अली टांक से मुलाकात की।