होटल नारायन रिजेंसी व कान्हा घाम में पकडे गये जोडे


कानपुर नगर, घंटाघर के आस-पास यात्रियों के ठहरने के लिए कई होटल है। कहने को तो यह होटल यात्रियांे के ठहरने के लिए है लेकिन इन होटलो में चोरी छिपे गंदे काम कराये जाते है। पहले भी कई बार यहां के कई होटलो में छापेमारी की गयी और कुछ होटलो में देह व्यापार का धंधा होता हुआ भी पाया गया, लेकिन लचर कार्यवाई के कारण होलट संचालक आराम में काम कर रहे है। इन होटलो में आराम से जोडे आते है समय बिताते है और चले जाते है। ऐसा भी नही कि स्थानी थाना में यह जानकारी नही है लेकन सब सेटिंग से चलता है।
एक आर फिर घंटाघंर स्थित होटलो पर एसएसपी के आदेश पर थाना हरबंस मोहाल अंतर्गत सुतरखाना में होटलो की रूटीन चेकिंग की गयी और चेकिंग के दौरान होटल कान्हा धाम में चार जोडो तथा होटल नारायन रिजेंसी में दो जोडो को पकडा गया। सूत्रों की माने तो यहां यह काम सालों से होता आ रहा है। एक व्यक्ति जिसके मकान में जबरन कब्जा कर होटल चलाया जा रहा है उसने बताया कि यहां के सभी होटलो में लगभग यही काम किया जाता है। उसमेें बताया कि उसने स्वयं अपने यहां होटल की बहुत सी फुटेज पुलिस प्रशासन और अधिकारियों को उपलब्ध कराये लेकिन पुलिस की सांठ-गांठ के कारण आज तक कोई कार्यवाई नही की गयी उल्टा पुलिस उन्ही पर दबाव बनाती है। लोगो ने बताया कि कई होटलो में लडके कमरा बुक करते है और अपनी महिला मित्र के साथ आकर यहां समय बिताते है और फिर चले जाते है। एक-दो घंटे के लिए होटल संचालको को इसके अच्छे पैसे भी मिल जाते है और यह धंधा यहां खूब चल रहा है। अब चल रूटीन के तहत एक बार फिर यह मामला उजागर हुआ है ऐसे में शहर के नए कप्तान क्या कार्यवाई करते है यह देखने वाली बात होगी।