Kanpur-साढ़ क्षेत्र मे पत्रकार बढ़ा रहे हैं सभी का सम्मान.......

साढ़- क्षेत्र मे पत्रकार बढ़ा रहे हैं सभी पत्रकारों का सम्मान.....

:-बीते दो दिन साढ़ थाना क्षेत्र के विरहर पुलिस चौकी के बौहारा गांव मे हो रहे जुंएं मे की वसूली.......

भीतरगांव। जनपद का बौहारा गांव जो विरहर पुलिस चौकी के थाना साढ़ मे पाया जाता है जहां पिछले दो महीने के अंदर लगभग एक दर्जन छोटी बड़ी घटनांएं हुईं है यहां का जुआ का खेल भी कानपुर दक्षिण क्षेत्र मे प्रसिद्ध है जो लगभग पूरे वर्ष लोगों के घरों के अंदर होता है जिसकी सेटिंग पुलिस से बराबर रहती है।
बीती दिनांक बीस व इक्कीस नवम्बर को गांव मे जमघट लगता है जिसमे दिवारी आदि का खेल होता था और छोटा-मोटा मेला भी लगता था धीरे-धीरे यह प्रथा बदलती चली गयी और दिवारी का खेल आदि सब पीछे छूट गया और जुंवा का खेल आगे हो गया मेला का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे गांव के प्रधान सहित आस पास व गांव के बड़े बड़े गणमान्य व्यक्ति चार-चार जगह लगे जुवें के फड़ मे जुआं खेलते नजर आ रहे हैं कमाल तो तब हो गया कि जुएं के फड़ों से वसूली करते कुछ घाटमपुर पतारा व साढ़ के अपने आप को पत्रकार कहलाने वाले लोग उसी वीडियों मे जुएं के फड़ों से सौ-पचास रुपए वसूलते नजर आ रहे हैं यह देख कर मेरे जैसे व्यक्ति की पैरों तले से जमीन खिसक गयी कि हमारे एक से एक सीनियर पत्रकार साढ़ भीतरगांव व घाटमपुर के है कुछ तुक्ष इस प्रकार के अपने आप को पत्रकार कहने वाले लोगों ने अपने साथ-साथ सभी पत्रकारों की ऐसी-तैसी करा दी जब इन पत्रकारों से बात की गयी तो बोले कि हां हम गए थे जुआं का वीडियों बनाने और उसकी खबर भी लगाएंगे लेकिन आज दो दिन हो जाने के बाद भी जब किसी प्रकार की कोई खबर आदि नहीं लगी तब मजबूर होकर हमे यह खबर उजागर करने पड़ी जुएं का सर्वे सर्वा व्यक्ति स्पस्ट रूप से नाम लेकर बता रहा था कि कहा से कौन आया था और कितने पैसे लेकर गए है मानवता की वजह से महान पत्रकारों का नाम खोलना उचित नही समझ रहे लेकिन सायद पता आज तक सभी को हो गया है इस सम्बंध मे थाना प्रभारी से बात करते हुए पूरी बात बताई गयी तो उन्होने विरहर चौकी प्रभारी को अतिरिक्त फोर्स देते हुए बीती रात जुएं का कार्य क्रम स्थगित करा दिया साथ ही विरहर चौकी प्रभारी को डांट भी लगाई।