पेयजल संकट से जूझ रहे वार्ड 26 के वाशिंदों ने जलदाय विभाग के खिलाफ किया विरोद्ध प्रदर्शन, पिछले कई दिनों से हो रही है अल्प दबाव से पानी की सप्लाई


डूंगरपुर। जिले में पिछले वर्ष हुई झमाझम बारिश से जिले की सभी छोटे बड़े तालाब कोई देर से लबालब भरे हुए हैं। जिसको लेकर जलदाय विभाग में 30 वर्ष किसी भी तरह की पेयजल संकट की समस्या उत्पन्न नहीं होने की जानकारी भी दी गई थी। इसके बावजूद भी शहर में पेयजलापूर्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रही है कुछ ऐसी तस्वीर शहर के वार्ड संख्या 26 में देखने को मिल रही है। इस वार्ड में पिछले कई दिनों से पेयजल आपूर्ति न के बराबर होने से वार्डवासियों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है।
वार्ड के पार्षद जितेंद्र सिंह पीठ ने बताया कि वार्ड में पिछले कई दिनों से अल्प दबाव से पानी की सप्लाई होने के कारण पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा हैं। जिसको लेकर वार्ड वासियों ने कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को फोन पर इस समस्या को लेकर अवगत कराने के बावजूद भी किसी भी अधिकारी व कर्मचारियों ने या नहीं दिया जिसको लेकर रविवार को वार्ड वासियों का जलदाय विभाग पर गुस्सा फुट पड़ा।
वार्ड वासियों ने पानी की टंकी के नीचे एकत्र होकर जलदाय विभाग के खिलाफ विरोद्ध प्रदर्शन कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। पार्षद जितेंद्र सिंह पीठ ने बताया कि शिवाजीनगर के वाशिंदों को भी पेयजल का संकट का सामना करना पड़ रहा है। पार्षद ने बताया कि यदि पानी की यही स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में सड़क पर प्रदर्शन कर जलदाय विभाग के विरुद्ध प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर वार्ड पार्षद जितेंद्र जैन पीठ, निशा स्वर्णकार,भाग्यलक्ष्मी चौहान,जय श्रीमाल सूर्या श्रीमाल,मंजुला शंकर, पुष्पेंद्रसिंह,राजू, जगदीश वैष्णव,योगेश,संदीप श्रीमालआदि मौजूद थे