ओबीसी अधिकार मंच ने ओबीसी जनगणना व अन्य मांगों के लिए मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन 

डूंगरपुर। सागवाडा उपखण्ड कार्यालय में सोमवार को ओबीसी अधिकार मंच राजस्थान के कार्यकर्ताओं ने ओबीसी वर्ग के उत्थान के लिएउपखण्ड कार्यालय सागवाडा में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में प्रमुख मांगो में 2021 में होने वाली जनगणना में जनगणना फॉर्म में ओबीसी कॉलम जोड़ना, मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करना, ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में विधायिका में आरक्षण, टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों, पंचायत सदस्यों में प्रतिनिधित्व, टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में नोकरियो में आरक्षण, टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी के किसानों को निःशुल्क कृषि कनेक्शन, राजनीतिक नियुक्तियों में टीएसपी क्षेत्र से ओबीसी वर्ग को प्रतिनिधित्व, टीएसपी क्षेत्र के सभी वर्गों के लिए विशेष पैकेज की मांग, जिला मुख्यालय पर ओबीसी छात्रावास, ओबीसी बालिकाओं को मापदण्ड अनुसार स्कूटी व अन्य मांगे रखी गई।।
ज्ञापन सभी ओबीसी समाज के प्रतिनिधियों द्वारा दिया गया।ललित पंचाल सागवाडा , सुरेश पाटीदार पाडवा,सत्यनारायण जी सोनी सागवाडा, हितेश पाटीदार वांदरवेड, नरेश पाटीदार दिवडा छोटा ,राजेश पाटीदार चिखली , मोगजी प्रजापत जेठाना,ईश्वर सुथार चितरी ,अशोक भावसार सागवाडा,राज रेबारी भीलुडा, नानुभाई पटेल सागवाडा, भगवान जी सेवक सागवाडा व पाटीदार समाज, सुथार समाज, पंचाल समाज, प्रजापत समाज, मंसूरी समाज, चारण समाज, सोनी समाज, तेली समाज, केवट मांझी समाज, रेबारी समाज, गुर्जर समाज, गोस्वामी बैरागी समाज, कंसारा समाज, माली समाज, भावसार समाज, लबाना समाज, दर्जी समाज व अन्य सभी ओबीसी समाज ने ओबीसी अधिकार मंच की मांगों का समर्थन किया है।