पूर्व विधायक ने बिना आज्ञा अपने नाम के इस्तेमाल के कारण टीला मोड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई

उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद लोनी क्षेत्र में रहने वाले मदन भैया जोकि पूर्व विधायक भी रह चुके हैं। उन्होंने बताया की strawpoll.com से उनके व्हाट्सएप पर एक एग्जिट पोल का मैसेज आया है। जिसको लोनी विधानसभा के विधायक पद के लिए बनाया गया है, जिसमें नंदकिशोर गुर्जर , जाकिर अली, मनोज धामा, मदन भैया, नया चेहरा आदि उपरोक्त नाम एग्जिट पोल के लिए दर्शाए हैं। इस संबंध में उन्होंने अपने नजदीकी थाना टीला मोड़ में सूचना दी , उन्होंने कहा की उस मैसेज में उनका नाम बिना उनके इजाजत के strawpoll.com उनका नाम का इस्तेमाल कर रही है, और इस कम्पनी के एग्जिट पोल द्वारा उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है । थाना टीला मोड़ साहिबाबाद में पूर्व विधायक मदन भैया ने थाना प्रभारी को इस संबंध में तहरीर दी है ।