कुवैत में फंसे भोई समाज के युवाओं को सुरक्षित घर वापसी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

डूंगरपुर। राज भोई समाज मित्र मंडल डूंगरपुर की ओर से गुरुवार को जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
समाज के राजेंद्र कुमार भोई ने बताया कि खाड़ी देश कुवैत में डूंगरपुर भोई समाज के सैकड़ों युवा रोजगाररत हैं। जो कोरोना महामारी के चलते पिछले दो माह से अपने कमरों बंद रहने को मजबूर है। रोजगार के अभाव में खाने पीने की काफी परेशनियों सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कोरोना महामारी से से रोजाना 7 से 8 लोगों की मौत की घटनायें होने से भारत में भी इन सभी व्यक्तियों के परिवार कोरोना वायरस को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोविड-19 को भयंकर महामारी घोषित की गई हैं। ऐसी विषम परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए राज भोई समाज डूंगरपुर राज्य और केंद्र सरकार से कुवैत में फंसे समाज के युवाओं को निशुल्क व सुरक्षित घर वापसी की मांग रखी।
इस मौके पर राजेंद्र कुमार भोई, दिनेश चन्द्र भोई, दिलीप कुमार भोई, लाल शंकर भोई, नारायण लाल भोई अशोक कुमार भोई आदि मौजूद थे।