कांस्टेबल ने किया दुर्व्यवहार फल व सब्जी विक्रेताओं ने की कार्यवाही की मांग

कपासन9मई-कस्बेके फल व सब्जी विक्रेताओं ने शनिवार दोपहर को उपखण्ड अधिकारी �के नाम रीडर को ज्ञापन सौपकर फल फ्रूट व सब्जी थेले वालो के साथ अकारण मारपीट किये
�जाने के आरोपी आरक्षी किशन लाल के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि थाने में तैनात आरक्षी किशन लाल द्वारा आये दिन बिना किसी कारण थेले वालो गरीबो व मजदूरों के साथ मारपीट करना तथा डराया �धमकाया जाता है । शनिवार �को प्रातः बस स्टैंड व चित्तौड़ रोड़ पर खड़े फ्रुट व सब्जी व्यवसायी कैलाश पुत्र रामलाल खटीक ,गणपत सिंह पुत्र लाल सिंह, अनवर पुत्र शकूर नियारगर के साथ आरक्षी किशन लाल द्वारा डण्डे से मारपीट की गई जिससे तीनो को चोट आई व अभद्र व्यवहार किया गया ।उक्त घटना से सभी थेले व्यवसायियो में रोष फेल गया।
आक्रोशित थेले वालो द्वारा �उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर चोटिल थेले वालो का मेडिकल कराकर दोषी कांस्टेबल किशन लाल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई। ज्ञापन पर �किशन आचार्य, राजेश आचार्य, केसर सिंह, अनवर, कमलेश, दिनेश ,मदन लाल ,राकेश, शिवराज, �रतन लाल ,अंकित, राजेन्द्र, दिनेश , फिरोज, पपु माली, अर्जुन, गमेर सिंह , रतन सिंह , �कैलाश, मुबारिक, मुकेश वैष्णव ,सूरज , गोपाल, �गणपत सिंह, �सदिम, भवानी, �ललिता कुमावत सहित कई फ्रुट व सब्जी विक्रेताओं के हस्ताक्षर थे। थेले वालो ने ज्ञापन में आरोप लगाते हुए बताया कि कांस्टेबल किशनलाल द्वारा बेरहमी से मारपीट करने के साथ ही हमारी लारियों से जबरन कांटे बाट व सामान उठा कर ले जाता है। तथा मानवाधिकार नियमो का उल्लंघन करते हुए नियम विरुद कार्यवाही की जा रही है। जिससे सब्जी व फ्रुट विक्रेताओं में रोष व्याप्त है।