कपासन दो संदिग्ध युवक गिरफ्तार

कपासन 23अप्रेल- क्षेत्र के सिंहपुर कस्बे में बुधवार को दो संदिग्ध युवक घूमते हुए पाए जाने पर गांव वासियों तथा पुलिस चौकी के जाब्ता द्वारा पूछताछ हेतु रोकने पर एक युवक भाग गया। तथा दूसरे युवक को हिरासत में लिया गया। सरपंच अंकित राव व गांव वासियों की मौजूदगी में पूछताछ किए जाने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। तथा उसकी जेब से यूपी के मुरादाबाद जिले के सदिरनपुर गांव की आईडी पाई गई। दो तरह की आईडी में अलग-अलग एड्रेस अंकित है युवक का नाम मोहम्मद रफी पुत्र नजरुल बताया गया जो कि वह मौलाना है। कपासन पुलिस द्वारा गुरुवार प्रातः चिकित्सा अधिकारी को सूचना देकर मेडिकल टीम का गठन किया गया व युवक की स्क्रीनिंग कराई गई। डॉक्टर सुनील मीणा ,डॉ निर्मल चावला ,डॉ रामकृष्ण शर्मा ,की टीम द्वारा युवक की मेडिकल जांच के बाद 14 दिन के लिए अंबेडकर छात्रावास में स्थित कवारन्टीनसेंटर में भेज दिया गया । पुलिस प्रशासन के सामने जांच का विषय यह है कि उक्त युवक सिंहपुर गांव में किस मकसद से घूम रहा था । तथा कपासन की कलंदरी मस्जिद में यूपी का मौलाना कितने दिनों से रुका हुआ था जिसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन के पास नहीं थी । सिंहपुर के सरपंच अंकित राव व गांव वासियों ने रिपोर्ट देकर उक्त प्रकरण की जांच करने की मांग की गई । तथा लोक डाउन के चलते इस प्रकार की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होती है ।