नोडल अधिकारी ने गाजियाबाद लोनी में लिया विभिन्न जगहों का जायजा

गाजियाबाद लोनी में कोरोना वायरस के संक्रमण में रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी सुधीर गर्ग आईजी प्रवीण कुमार जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के साथ लोनी क्षेत्र की सब्जी मंडी में चेकिंग की।
इस दौरान सब्जी मंडी व लोनी मार्केट के साथ विभिन्नजगहों परभ्रमण किया एवं स्थिति का जायजालिया।