UP: पहचान कर देने वाले सब, छिपाकर देकर देने वाला है ये शख्स 

सुलतानपुर. मदद की इस बेला पर मददगार बहुत हैं। खुले हाथ दे तो सब रहे हैं। कुछ हैं जो तमाम तर पड़ताल के बाद। आधार लाओ, तस्वीरें लाओ, मोबाइल नंबर लाओ। कुछेक तो ऐसे हैं जो मदद देकर तस्वीरें खीच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे। लेकिन इनमे ही से हैं एक न्यू शालीमार के मालिक समाज सेवी रिजवान उर्फ़ पप्पू। न नाम, न पता, न कोई पहचान पत्र, बस फोन करो या दरवाजे पर आकर बताओ के जरूरतमंद हैं, और जरूरत के सामान लेकर जाओ।

दिन के उजाले में दूबेपुर, दिखौली, बारातलि, लौहर, भांई व सराय में ग्रामीणों को मास्क बांटा, घरों में रहने का संदेश दिया। फिर कांशीराम कालोनी, अमहट और हसनपुर में 42 जरूरतमंद परिवारों को रात के अंधेरे में राशन बैग ले जाकर पहुंचाया। बताते चले कि जनपद मे एक पाजिटिव होने की खबर वायरल होते ही लोगों मे सजगता बढ़ गई हैं। इसी बात को लेकर प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहा हैं। किसी भी कीमत पर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखा है। साथ ही जन सहयोग की अपेक्षा की गई है। लोग घरो मे रहे एक दूसरें से मिलने से भी परहेज करें। इसी तैयारी का प्रचार-प्रसार समाजसेवी पप्पू रिजवान के द्वारा गांव-गांव मास्क व जरूरतमंदों को खाद्यान्न पहुचाते हुए किया जा रहा है।