जब इस IPS ने ट्रैक्टर को लगाया धक्का, खुश होकर बोला ड्राइवर 'जय जवान-जय किसान'

उत्तर प्रदेश के नोएडा मे पुलिस के एक बड़े अधिकारी के चलते खाकी सुर्खियों मे आ गई थी। लेकिन सब एक नेचर के नही हैं। अब आईपीएस शिव हरि मीणा को ही ले लीजिए। जिस जिले मे भी इनकी पोस्टिंग रही वहां पब्लिक से जुड़ा इनका कोई न कोई ऐसा काम रहा जो चर्चा मे रहा।

आईपीएस शिव हरि मीणा फिलवक्त यूपी के सुल्तानपुर जिले के एसपी हैं। जब से इन्होंने जिले का प्रभार संभाला क्या थाना और क्या चौकी पुलिसिंग पूरी तरह मुस्तैद है। समाज के निम्न वर्ग के लोगों से तो इन्हे बेहद लगाव है। जिसकी जीती जागती मिसाल है लाक डाउन मे गन्ने से लदी ट्रैक्टर टाली को धक्का लगाते हुए उनकी तस्वीर।
दरअस्ल किसान ट्रैक्टर पर गन्ना लादकर अयोध्या स्थित मसौधा चीनी मिल जा रहे थे, और ट्रैक्टर अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर स्थित जमोली चेक पोस्ट के निकट चौकी के पास बंद हो गया। उसी समय लाक डाउन के दौरान चेकिंग पर निकले एसपी मातहतो के साथ वहां पहुंचे। किसानो की लाचारी देख उन्होंने मदद के लिए कदम आगे बढ़ाया और स्टाफ के साथ मिलकर ट्रैक्टर मे धक्का लगाया, एसपी को धक्का लगाते देख किसान खुश हो गया, उसने नारा लगाया जय जवान-जय किसान और इस बीच ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया।