बहुत काम के हैं ये 'कोरोना फाइटर्स', एक काल पर मदद को हैं पहुंचते 

सुल्तानपुर. 'नेशनल यूनिटी फाउंडेशन' यानी राष्ट्रीय एकता संगठन। जागरूक युवाओ द्वारा तैयार किए इस संगठन का जैसा नाम है वैसा ही काम। जरूरत का सामान हो, बच्चों की पढ़ाई या फिर मरीज के लिए ब्लड एक फोन पर दिन-रात ये हाजिर रहते हैं। लाकडाउन के पीरियड के शुरू दिन मे इस टोली ने सोचा के कोई भूखा न सोने पाए तो इन सबने सोशल मीडिया पर मोबाइल नंबर जारी कर दिया। किसी भी वक्त, किसी भी समय और किसी भी समय मदद के लिए ये पहुंच कर मदद करेगे। आखिर दूसरे ही दिन से जरूरतमंदो की काल आना शुरू हो गई। 25 मार्च से शुरू हुआ मदद का सिलसिला लाक डाउन के दूसरे पड़ाव मे है और पूरे 24 दिन हो गए हैं। इन दिनो मे इन सबने मिलकर 483 परिवारो तक बिना जाति वर्ग विशेष की पूछताछ किए राशन इत्यादि पहुंचाया है। शुक्रवार को लाक डाउन के 24 वें दिन फाउंडेशन के सदस्यो द्वारा 22 परिवारो को 10 दिन का राशन उपलब्ध कराया गया है।