मुस्लिम दरोगा ने PM की मुहिम का समर्थन कर निभाया देश के नागरिक होने का फर्ज 

सुल्तानपुर. दिल्ली के निजामुद्दीन से कोरोना पाजिटिव जमाती मिलने से समाज का एक पूरा वर्ग राजनैतिक मुद्दे से लेकर मीडिया के निशाने पर था। ये गनीमत रहा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात 9 बजे एक साथ लाइट गुल कर प्रकाश करने की अपील कर दी। प्रधानमंत्री की इस मुहिम का जयसिंहपुर कोतवाली के बिरसिंहपुर चौकी इंचार्ज ने मोहम्मद अकरम खान ने खुलकर समर्थन करते हुए देश के नागरिक का फर्ज भी निभाया और समाज पर लगे कलंक को भी धोया। वो ये के सब एक से नही।
कोरोना के खिलाफ आज फिर देश मे एकजुटता दिखी। पीएम के आवाह्न पर लोगों ने दीये और मोमबत्ती जलाई। इस क्रम मे जयसिंहपुर कोतवाली के बिरसिंहपुर चौकी इंचार्ज मोहम्मद अकरम खान ने भी पीएम की अपील पर चौकी पर मोबाइल का फ्लैश जलाया। बिरसिंहपुर चौकी इंचार्ज मोहम्मद अकरम खान ने मोबाइल का फ्लैश जलाकर कहा देश के PM के साथ खड़ा होना जरूरी है, हम दिल से साथ है, हम जरूर जीतेंगे।